इंदौर में कांग्रेसियों का अनूठा प्रदर्शन, शिवराज सिंह को PM और शकंर लालवानी को गृहमंत्री बनाने की मांग
Indore News: इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन किया. उन्होंने शिवराज को पीएम और शंकर लालवानी को गृह मंत्री बनने की मांग की है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) की सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अनोखे रूप से प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए. इन कांग्रेसी नेताओं ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा पहनकर प्रदर्शन किया. केंद्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेसियों ने शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की.
इतना ही नहीं कांग्रेसी चाहते हैं कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी को गृहमंत्री बनाया जाए. अपने इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का कार्यालय भी बनाया. इंदौर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीजेपी के भीतर अब प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आवाज उठ रही है, मगर सभी बीजेपी नेता डरे हुए हैं और मोदी-शाह का खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं.
कांग्रेस ने डमी भाजपा नेता बन कर #भाजपा का दुपट्टा डालकर #शिवराज_सिंह_चौहान का मुखड़ा लगाकर @ChouhanShivraj को प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही गृहमंत्री @AmitShah को हटाकर इंदौर के सांसद @iShankarLalwani को गृहमंत्री बनाने की मांग की. @abplive @INCIndia pic.twitter.com/hdHZ1Lcpip
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) June 9, 2024
शिवराज को पीएम बनाने की मांग
इंदौर में कांग्रेस द्वारा बीजेपी का डमी ऑफिस बनाया गया. बीजेपी पर तंज कसते हुए शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डमी बीजेपी नेता बनकर गले में बीजेपी का गमछा डालकर और शिवराज सिंह चौहान का मुखौटा लगाकर उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की मांग की. साथ ही कांग्रेसियों ने शंकर लालवानी को गृह मंत्री बनने की भी मांग की.
देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिवराज साढ़े आठ लाख वोटों से चुनाव जीते हैं, उन्हें कामकाज का अनुभव है. शिवराज परफेक्ट है, वो पिछड़े वर्ग से हैं, संघी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आठ साल छोटे भी हैं. उनका कहना है कि शिवराज 8.50 लाख वोटों से लोकसभा चुनाव जीते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























