'मेरठ वाली मुस्कान की तरह मेरी पत्नी भी...', ग्वालियर के युवक ने सीएम मोहन यादव से की सुरक्षा की अपील
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादीशुदा युवक दहशत में हैं. वह मेरठ की घटना को लेकर दहशत में जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था.

MP News: ग्वालियर में एक 38 वर्षीय युवक ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. वह अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान उसके हाथ में एक बैनर था जिसमें उसने सीएम मोहन यादव को संबोधित करते हुए सुरक्षा की मांग की थी. इस युवक का कहना था कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ मिलकर उसकी हत्या कर देगी वैसे ही जैसे मेरठ में एक महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव ड्रम में छुपा दिया.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अमित कुमार सेन नाम के युवक ने सीएम को संबोधित करते हुए बैनर में लिखा, ''उसने मुझे धोखा दिया. उसने मेरे बेटे की हत्या कर दी. वह मुझे भी मरवा देगी. हाल में कई मामले आए हैं जहां पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. मेरी पत्नी के तीन-चार बॉयफ्रेंड हैं.''
अगला शिकार मैं हो सकता हूं- अमित
ग्वालियर के जनकपुरी के रहने वाले अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर बेटे हर्ष की हत्या कर दी और वह अगला शिकार हो सकता है. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी राहुल नाम के युवक के साथ रह रही है और उनके छोटे बेटे को साथ ले गई है.
पुलिस ने अमित के दावे से किया इनकार
अमित का दावा है कि उसने कई बार शिकायतें दर्ज कराईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वह पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहा है. पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद शिकायत दर्ज की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपने पति सौरभ राजपूत की बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. इसके बाद एक ड्रम में शवों के टुकड़े डालकर ऊपर से सीमेंट डाल दी थी. हालांकि पुलिस को एक खून लगा सूटकेस भी मिला है जिसमें सौरभ का शव डालकर वह उसे ठिकाने लगाने वाली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























