गले में 'सांप' लटका कर MP में विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, कहना क्या चाहते हैं?
MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा. दूसरे दिन कांग्रेस के विधायक गले में सांप लटका कर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र लगातार हंगामेदार हो रहा है. मंगलवार (11 मार्च, 2025) को दूसरे दिन कांग्रेस के विधायक गले में नकली सांप लटका कर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि आगे भी यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही रणनीति तैयार की है. कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन को लेकर अलग-अलग रूपरेखा बनाई. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के विधायक गले में नकली सांप लटका कर विधानसभा पहुंचे. उनके हाथों में सर्प की टोकरी भी थी.
विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि प्रतीकात्मक रूप से कांग्रेस के विधायकों ने हाथों में सर्प पकड़ रहा है और कुछ विधायकों ने इसे गले में लटका रख रखा है. प्रतीकात्मक रूप में कांग्रेस यह बताना चाहती है कि मध्य प्रदेश की सरकार बेरोजगारों को डंस रही है. इसके अलावा किसान, युवा, महिलाएं सभी इसका शिकार बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आगे भी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहेगा.
बीजेपी के विधायकों की यह तैयारी
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की भी विपक्ष से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी के विधायकों की बैठक लेकर बजट सत्र के दौरान विपक्ष के निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं. हालांकि औपचारिक तौर पर इस बात की किसी बीजेपी नेता द्वारा पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार कांग्रेस से निपटने के लिए अपने विधायकों को एकजुट कर चुकी है.
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है- बीजेपी
बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस केवल झूठे आरोप लगाना जानती है. मध्य प्रदेश की जनता पर कांग्रेस की नौटंकी का कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें- जयपुर के स्कूल ने होली के रंगों पर लगाया बैन, राजस्थान के शिक्षा मंत्री भड़के, 'हम इसके...'
Source: IOCL






















