MP: दिग्विजय सिंह ने की अरविंद केजरीवाल के भाषण की तारीफ तो CM ने कहा- शुक्रिया
Arvind Kejriwal Speech: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विधानसभा में दिए गए भाषण की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आपका भाषण बहुत ही प्रभावशाली रहा.

Madhya Pradesh: एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि भाई अरविंद केजरीवाल आपका आज का यह भाषण बहुत ही प्रभावशाली रहा. आपको बधाई. मैं सहमत हूं अंत में सत्य की विजय होती है इसीलिए तो हमारे देश का National Motto मुण्डका उपनिषद से लिया गया.
वहीं दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट पर सीएम केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने शुक्रिया किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए कहा था, "यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् बोलते हुए कहा कि इस श्लोक के जरिए भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को ही नहीं बल्कि पूरी सृष्टि को कह रहे कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म को कुचला जाएगा और अधर्म बहुत ज्यादा हो जाएगा, तब-तब मैं उत्पन्न होऊंगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था, "एक तरफ से भगवान ने मानव जाति को बहुत बड़ा भरोसा दिया है. कई ऐसे मौके आते है मानव इतिहास में जब अधर्म बहुत ज्यादा हो जाता है. तब लोगों को लगने लगता है कि सच्चाई और ईमानदारी से कुछ नहीं होगा. अधर्म करने से ही होगा."
अरविंद केजरीवाल ने और क्या कहा?
सीएम केजरीवाल ने कहा था, "चारों तरफ अधर्म का बोलबाला हो जाता है. अच्छे लोग उम्मीद खो बैठते है.ऐसे मौका के लिए भगवान ने मानव जाति को भरोसा दिया है कि अगर ऐसा मौका आएगा. तब-तब मैं मानव जाति के कल्याण के लिए मैं अवतार लूंगा. आज हमारे देश के अंदर जो घटित हो रहा है वो भी कुछ उसी तरह की परिस्थिति है चारों तरफ अधर्म का बोलबाला है कि लोग चर्चा करने लगे कि अब ईमानदारी से सच्चाई से कोई फायदा नहीं है."
आप के संयोजक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा था, "भगवान देख रहे हैं इतने बड़े-बड़े षडयंत्र चल रहे हैं. बड़े-बड़े कुकर्म चल रहे हैं, जो लोग कुकर्म कर रहे हैं, लोग देख रहे हैं कि उनकी तो तरक्की हो रही है. देश में 75 साल के बाद गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे भविष्य की उम्मीद देने वाला मनीष सिसोदिया जेल के अंदर हैं और देश की बेटियों को छेड़ने वाला बृजभूषण सिंह सत्ता का सुख भोग रहा है."
यह भी पढ़ें: Jabalpur Railway Station: जबलपुर रेलवे स्टेशन होगा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस, PM मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























