भोपाल में जगहों के नाम बदलने को लेकर फिर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता ने कर दी ये बड़ी मांग
MP News: भोपाल में नाम बदलने की राजनीति फिर गरमा गई है. BJP नेता नवाबों के नाम पर सड़कों और स्मारकों को बदलने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि नवाब हमीदुल्लाह ने भारत के खिलाफ काम किया था.

Bhopal News: भोपाल में नाम बदलने की सियासत एक बार फिर से जोर पकड़ रही है , भोपाल के नगर निगम के सभापति, पार्षद और सांसद नवाब कालीन सडकों और स्मारकों को बदलने की मांग कर रहे हैं.
भोपाल नगर निगम सांसद आलोक शर्मा ने कहा की भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह ने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी. वह भोपाल रियासत का विलय पाकिस्तान में करना चाहते थे. उन्होंने आजाद हिंदुस्तान में झंडा फहराने की इजाजत नहीं दी थी. उन्होंने भारत का झंडा जूतों से कुचलवाया था, इसलिए उनके नाम पर किसी भी स्मारक या रोड का नाम नहीं होना चाहिए. उन्होंने हमीदिया अस्पताल, हमीदिया स्कूल और बेगम के नाम पर बने स्मारकों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है.
'नहीं है इतिहास की जानकारी'
इस मामले में कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा बीजेपी केवल सियासत करती है, उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है, नाम बदलने हैं तो ऐसे सैकड़ों स्कूल हैं जो जातिसूचक शब्दों पर हैं उन्हें भी तत्काल बदलना चाहिए. आप सत्ता में है आपको हालत बदलनी चाहिए.
' सड़क धर्म का मामला नहीं है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि मामले में हमने मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी बात की. काजी मौलाना सैयद अनस अली ने कहा कि सड़क धर्म का मामला नहीं है. यह जरूरी है कि सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए या सड़क पर गड्ढे नहीं होने चाहिए इससे फर्क नहीं पढ़ना चाहिए कि उसका नाम क्या है.
कई बार बदले जा चुके हैं तहसीलें और गांव के नाम
उन्होंने कहा कि नाम बदलने की राजनीति पहली बार नहीं हो रही. इससे पहले जिले, तहसीलें और गांव के नाम कई बार बदले जा चुके हैं. इस लिस्ट में अब हमीदिया रोड और हमीदिया अस्पताल भी शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: MP: ग्वालियर में बकरीद पर कुर्बानी की नहीं मिली इजाजत, HC पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग, याचिका खारिज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















