Lok Sabha Elections 2024: बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद बैतूल में मतदान स्थगित
Ashok Bhalawi News: एमपी के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद बैतूल में मतदान को स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने दी है.

MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के बाद बैतूल सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. बैतूल जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने इस बारे में जानकारी दी है.
बैतूल जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया, "बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। हमने चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी है। जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल को द्वितीय चरण का जो मतदान होना था उसे हमने स्थगित किया है..."
#WATCH मध्य प्रदेश: बैतूल जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया, "बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। हमने चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी है। जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल को द्वितीय चरण का जो मतदान होना था उसे हमने… pic.twitter.com/tcmNLwhILE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
एमपी में चार चरणों में डाले जाएंगे वोट
बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की 6 सीटों पर मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सात सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 7 मई को आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे और फिर 13 मई को आठ सीटों पर वोट डाले जाने हैं.
वहीं मतगणना देश के अन्य हिस्सों के साथ चार जून को होगी. साल 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने 28 स्थान पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी. ऐसे में इस बार दोनों ही पार्टी पूरी जोर लगा रहा है कि राज्य की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















