MP के बालाघाट में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
Balaghat Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट में बिठली थाने के पचामा दादर के पहाड़ी इलाके में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Four Naxalites Killed in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. पचामा दादर के पहाड़ी इलाके ये मुठभेड़ हुई. मारे गए नक्सलियों में तीन महिला नक्सली शामिल है, जबकि एक पुरूष नक्सली है. इनके पास से हथियार और विस्फोटक के साथ नक्सल साहित्य बरामद हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
स्पेशल डीजी (Naxal) पंकज श्रीवास्तव ने कहा, "बिठली थाने के पचामा दादर के पहाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. एक हैंड ग्रेनेड, एक रॉकेट लॉन्चर, एक 315 राइफल और कारतूस बरामद किए गए हैं. कुछ नक्सली भाग गए. सर्च अभियान जारी है."
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
बालाघाट नक्सली मुठभेड़ पर सीएम मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के अपने संकल्प की दिशा में लगातार काम कर रहा है. बालाघाट में हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उनके पास से रॉकेट लॉन्चर समेत कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.'' उन्होंने इस मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की भी बात कही.
#WATCH | Narmadapuram: On the Balaghat Naxal encounter, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Under the guidance of Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah, Madhya Pradesh is continuously working towards our resolve to end Naxalism by March 2026. 4 Naxalites have been… pic.twitter.com/ICX5qRWhH5
— ANI (@ANI) June 14, 2025
600 से अधिक जवान चला रहे सर्च अभियान
मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए 600 से अधिक जवानों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों पर इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में एक का नाम दीपक बताया जा रहा है. बाकी तीन महिला नक्सली ढेर की गई है.
साल 2025 में अबतक कितने नक्सली हुए ढेर
मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक 10 हार्डकोर नक्सली मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं, जो राज्य में एक वर्ष में मारे गए नक्सलियों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले वर्ष 2022 में एक वर्ष में कुल 6 नक्सली मारे गए थे. बताया गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मार्च 2026 तक देश को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराने के लिए जो बहुआयामी रणनीति अपनाई गई है, यह कार्रवाई उसी रणनीति का अहम हिस्सा है. माओवादियों पर लगातार हो रही कार्रवाई से साफ है कि सुरक्षाबलों ने उनके नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा प्रभाव डाला है.
अर्पित वैद्य की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















