एयरफोर्स का मिराज 2000 फाइटर जेट क्रैश, धू-धूकर जलते विमान का वीडियो आया सामने
MP Air Force Jet Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के नरवर इलाके में एयरफोर्स जेट दुर्घटना हो गया. यह जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

Shivpuri Air Force Jet Crashed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नरवर इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरफोर्स जेट क्रैश हो गया है. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. जेट ने घरों को बचाते हुए खाली स्थान पर क्रैश लैंडिंग की. जेट में दो पायलट थे, दोनों ही सुरक्षित हैं.
दरअसल, शिवपुरी के पास गुरुवार को ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. रक्षा अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
VIDEO | IAF's Mirage 2000 fighter aircraft crashed in Madhya Pradesh's Shivpuri earlier today. Details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/bPBzTVSI8e
अधिकारियों ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए, उन्हें मामूली चोटें आईं और हेलीकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया गया. सेंट्रल एयर कमान के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर बरहेटा सानी गांव के पास खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो सीट वाले प्रशिक्षण विमान में आग लग गई. उन्होंने बताया कि विमान में खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई.
वायुसेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी (ग्वालियर) के पास भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान सिस्टम में खराबी आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.’’
अधिकारियों ने बताया कि शिवपुरी जिले के एक गांव के पास खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. शिवपुरी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया,‘‘ग्रामीणों ने सूचना दी कि करेरा थाना क्षेत्र में बरहेटा सुनारी गांव के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मिराज विमान ने दो पायलटों के साथ ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए और उन्हें मामूली चोटें आईं. पायलटों को वहां से ले जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर मौके पर भेजा गया.'
डसॉल्ट के मुताबिक, फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन द्वारा तैयार किया गया मल्टीरोल फाइटर जेट मिराज 2000 ने पहली बार 1978 में उड़ान भरी थी. 600 मिराज 2000 का तैयार किया गया, जिनमें से 50 फीसदी को भारत सहित आठ देशों में निर्यात किया गया. भारतीय वायुसेना में मिराज 2000 की सफलता कारगिल युद्ध में देखने को मिली थी. मिराज 2000 का सिंगल-सीटर वर्जन भी है.
इसे भी पढ़ें: नशे में धुत बदमाश पुलिस पर पड़े भारी! SI ने पीने से रोका तो बदमाशों ने इस वारदात को दिया अंजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















