सुरंग हादसा: झारखंड के मजदूरों के परिजनों को लेकर तेलंगाना गए अधिकारी, CM सोरेन ले रहे पल-पल का अपडेट
Srisailam Left Bank Canal: सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों के परिजनों को लेकर पदाधिकारी सोमवार को तेलंगाना रवाना हुए.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखंड के मडदूरों के परिजनों को लेकर पदाधिकारी सोमवार (24 फरवरी) की शाम को तेलंगाना रवाना हुए. गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में चार परिवारों के एक-एक सदस्य और पुलिस अधिकारी बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से तेलंगाना के लिए रवाना हुए. वहीं दूसरी ओर अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार के पदाधिकारी तेलंगाना सरकार से संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अफसर वहां चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. बता दें तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में स्थित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक टनल में कुल आठ मजदूर फंसे हुए हैं, जिनमें झारखंड के चार, उत्तर प्रदेश के दो, जम्मू-कश्मीर और पंजाब का एक-एक मजदूर शामिल है.
#WATCH रांची: तेलंगाना में सुरंग ढहने की घटना में फंसे झारखंड के मजदूरों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "हमारे अधिकारी इस मुद्दे के संबंध में वहां (तेलंगाना में) अधिकारियों के संपर्क में हैं... यहां से जाने के बाद मैं वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लूंगा..." pic.twitter.com/ElPIulMuzT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
बचाव अभियान में जुटी NDRF टीम
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है. नियंत्रण कक्ष ने एडिशनल लेबर ऑफिसर (एएलओ), नागरकुरनूल और फंसे हुए झारखंड के मजदूरों के साथ तेलंगाना गए अन्य मजदूरों से संपर्क किया है. मजदूरों ने बताया कि वो जयप्रकाश एसोसिएट्स एलटीएस के अंतर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल प्रोजक्ट में कार्य कर रहें हैं.
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना प्रशासन और वहां मौजूद अन्य मजदूरों के साथ निरंतर संपर्क में है. एनडीआरएफ की टीम की ओर से किए जा रहे बचाव कार्यों की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है. यह हादसा 22 फरवरी की सुबह डोमलपेंटा इलाके में हुआ, जब श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा गिर गया. सुरंग में तीन मीटर की दूरी पर ही छत गिर गई है. इसमें कई मजदूर फंस गए थे. हालांकि, 42 मजदूर बाहर आ गए थे लेकिन अभी भी आठ लोग फंसे हुए हैं. इनमें दो इंजीनियर और मशीन ऑपरेटर भी शामिल हैं.
'हेमंत सोरेन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं', बीजेपी नेता चंपाई सोरेन के दावे ने बढ़ाई सियासी हलचल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























