'हेमंत सोरेन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं', बीजेपी नेता चंपाई सोरेन के दावे ने बढ़ाई सियासी हलचल
Champai Soren News: चंपाई सोरेन ने कहा कि बजट सत्र में हम कई मुद्दों को उठाएंगे. उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला में रविवार (23 फरवरी) को बीजेपी कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लिया. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार में कुछ भी सही नहीं चल रहा है, सभी निर्णय हड़बड़ी में लिए गए हैं.
एबीपी न्यूज से बातचीत में चंपाई सोरेन ने आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल की प्राथमिकता तो चुनाव ही होती है लेकिन सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में भाजपा का संगठन है. चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि जनता की समस्याएं एवं उन समस्याओं का समाधान करना बीजेपी कार्यकर्ताओं का पहला लक्ष्य होता है.
'जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसले'
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "हेमंत सरकार में कुछ भी सही नहीं चल रहा है. जल्दबाजी में लिए गए दिखाई दें रहे हैं. बीते 6 फरवरी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष का चयन किया गया और आयोजित परीक्षा के बीच में ही प्रश्न पत्र लिखोगे जो पहले कभी नहीं हुआ है.
'बजट सत्र में उठाएंगे मुद्दे'
कल से शुरू होगा झारखंड का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर चंपाई सोरेन ने कहा, इस बार के बजट सत्र में सभी मामलों को उठाएंगे. हम हेमंत सरकार के कार्य करने के तरीकों को देख रहे हैं बहुत जल्द ही उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर किया भोजन
आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के साथ एक पंगत पर बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री ने भोजन किया. इसके अलावा चंपाई सोरेन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर एक पंगत पर भोजन किया. पूर्व सलाहकार ने स्टेज पर चढ़कर भोजपुरी गाने गाकर कार्यकर्ताओं को खूब झुमाया.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना के सुरंग में फंसे हैं झारखंड के 4 मजदूर, सीएम हेमंत सोरेन ने रेवंत रेड्डी से की यह अपील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















