Jharkhand: सरायकेला-खरसावां में दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ ले गए युवक, रेप की आशंका
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला में नाबालिग के साथ रेप की आशंका का मामला सामने आया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अब तक पूरे मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि पीड़िता की स्थिति नाजुक है.

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमा तराई इलाके से नाबालिग लड़की के साथ रेप की आशंका का मामला सामने आया है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि पीड़िता बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती है.
ग्रामीणों के अनुसार, जंगल से एक नाबालिग लड़की की चीखने की आवाज सुनाई दी. बताया गया कि दो युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को जबरन पकड़ लिया था. इनमें से एक लड़की किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर गांव पहुंची और शोर मचाकर ग्रामीणों को जानकारी दी.
लोगों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया
इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि दूसरी लड़की बेहोश है. उधर, ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक भागने लगे. लोगों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया और मौके से एक बाइक भी बरामद की. इसके बाद घटना की सूचना तुरंत चांडिल पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और युवक से पूछताछ शुरू कर दी गई. वहीं, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज करने की तैयारी में है.
पीड़िता के स्वस्थ होने के बाद ही सामने आएगी सच्चाई
हालांकि, अब तक पूरे मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि पीड़िता की स्थिति नाजुक है और परिजनों से लिखित शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है. ग्रामीणों का कहना है कि पीड़िता के स्वस्थ होने के बाद ही सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी. आज ही दुर्गा पूजा और विजयादशमी को लेकर उपायुक्त में एसपी के साथ एक समीक्षा बैठक की गई थी.
इसमें आम लोगों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी थाना के पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी अंचल अधिकारी एवं विधि शाखा के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था. लेकिन शाम होते-होते जिले की विधि व्यवस्था की पोल अपने आप खुलने लगी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















