'अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद कलमा सीख रहे निशिकांत दुबे
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि आजकल मैं कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े.

Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस हमले के दौरान आंतकियों ने लोगों को मारने से पहले कलमा पढ़ने को कहा था. अब इस पर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आजकल मैं कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए.
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े."
“अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ”
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 24, 2025
आजकल कलमा सीख रहा हूँ,पता नहीं कब जरुरत पड़े
पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा- निशिकांत दुबे
इससे पहले निशिकांत दुबे ने पोस्ट कर लिखा था, "देश का बंटवारा जब हिंदू और मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज्यादा अधिकार देकर हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं? लानत है सेकुलर वादी नेताओं पर, आर या पार पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा, धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है, जिसके गृहमंत्री अमित शाह हैं. संविधान का आर्टिकल 26 से 29 तक खत्म करने का समय है."
निशिकांत दुबे ने रॉबर्ट वाड्रा पर साधा था निशाना
एक और पोस्ट में उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, "दुख की इस घड़ी में भी गांधी परिवार को मुसलमान दिखता है, कांग्रेस के इसी मानसिकता ने आज देश में नफरत का पौधा अंकुरित कर दिया है. भारत सनातन धर्म के कारण ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मजबूत और कामयाब है और होगा ही. आतंकवादी और उनके संरक्षक मारे जाएंगे, भारत के बाहर बैठे दुश्मन और मुसलमानों को भड़काने वाले देश के अंदर के दुश्मन नेस्तनाबूद होंगे. जय शिव"
बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि देश में मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं और ये घटना पीएम मोदी के लिए एक संदेश है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























