कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में किसकी होगी जीत? निशिकांत दुबे ने की भविष्यवाणी
Constitution Club Election: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में डॉ. संजीव बालियान और राजीव रूडी के बीच मुकाबला है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भविष्यवाणी की है कि डॉ. बालियान जीतेंगे.

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब (Constitution Club of India) चुनाव में इस बार किसकी जीत होगी? यह सवाल सबके मन में आ रहा है. चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और मुकाबला डॉ. संजीव बालियान और राजीव रूडी के बीच है.
इसको लेकर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार डॉ. बालियान ही जीतेंगे. सांसद निशिकांत दुबे का कहना है, "यह क्लब आईएएस-आईपीएस, आईएफएस और पायलट के हाथ में चला गया है. इस क्लब को वहां से बाहर निकालना है. यह क्लब केवल सांसद और पूर्व सांसद के हाथ में देना है. इसलिए डॉ. बालियान को जिताना है."
VIDEO | At the Constitution Club poll, BJP MP Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) says, “The club has come under the control of IPS officers, pilots and others; it should be taken out of their hands and given exclusively to serving and former MPs.”
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2025
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/1XWGNLfkFJ
BJP के वर्तमान और पूर्व सांसद के बीच मुकाबला
बता दें, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद के लिए मंगलवार (12 अगस्त) की सुबह से ही मतदान चल रहा है. मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी के 7 बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी के सामने बीजेपी के ही पूर्व सांसद संजीव बालियान खड़े हैं.
राजीव प्रताप रूडी बीते 25 साल से निर्विरोध सचिव पद पर तैनात रहे हैं. हालांकि, इस बार संजीव बालियान ने उन्हें चुनौती देने का तय किया और चुनाव को मजेदार बना दिया. सांसद और पूर्व सांसद दोनों बीजेपी नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे.
कब आएंगे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव के नतीजे?
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना सन् 1947 में हुई थी. इसे सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए समाजाजिक मंच माना जाता है. ऐसे में इस बार के चुनाव में सभी दलों के सांसद और पूर्व सांसद वोट डालने आ रहे हैं. 12 अगस्त की ही शाम 5.00 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. माना जा रहा है कि 500 से ज्यादा वोट पड़ेंगे, क्योंकि सांसदों में खासा उत्साह दिख रहा है.
Source: IOCL























