झारखंड में करवट लेगा मौसम, बारिश और आंधी-तूफान को लेकर आया ये अपडेट
Jharkhand Weather: झारखंड में 19 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने आंधी चलने का भी अनुमान लगाया है.

Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. राज्य के कई हिस्सों में बुधवार (19 फरवरी) से बिजली और हल्की बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य के प्रमुख हिस्सों में मंगलवार से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग ने ये भी बताया कि झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. सोमवार को मौसम विभाग के तापमान बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में चतरा को छोड़कर पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री अधिक था. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि मंगलवार से झारखंड के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. 23 फरवरी तक हल्की बारिश जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें
जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू, मंत्री सुदिव्य बोले 'झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















