Jharkhand Crime News: दुमका में गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की हत्या, कांवाड़ियों के वेश में आए बदमाशों ने मारी गोली
Dumka News: दुमका में 40 वर्षीय गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की गुरुवार देर रात 11.30 बजे तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बासुकीनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर यह वारदात हुई.

Jharkhand News: झारखंड के दुमका (Dumka) जिले में गुरुवार देर रात कांवड़ियों के वेश में आए युवकों ने 30 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी एक गैंगस्टर की एक मंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर निवासी अमरनाथ सिंह सावन के महीने में अपने परिवार के साथ बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए को दुमका पहुंचा था. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा ने कहा कि यह घटना, गुरुवार देर रात करीब 12.45 बजे नंदी चौक के पास हुई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर छह खाली कारतूस पाए गए और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि अमरनाथ सिंह को कितनी गोलियां मारी गई थीं. लाकड़ा के मुताबिक, अमरनाथ सिंह के खिलाफ 30 से 40 आपराधिक मामले लंबित थे, जिनमें से अधिकतर जमशेदपुर में दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि बदमाशों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
कांवड़ियों के वेश में बनाई हत्या की योजना
लाकड़ा के अनुसार बदमाशों ने सावन मेले का फायदा उठाया और कांवड़ियों के वेश में हत्या की योजना बनाई. सावन महीने में हर साल लाखों कांवड़िये गंगा नदी से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए अपने कंधों पर लादकर कई किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा करते हैं. कांवड़िए आमतौर पर भगवा रंग की पोशाक पहनते हैं. लाकड़ा ने कहा कि, ऐसा लगता है कि यह घटना गैंगवार का नतीजा है. मामले की जांच जारी है. इस बीच घाटशिला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद अमरनाथ सिंह गिरोह के छह सदस्यों को पूर्वी सिंहभूम जिले से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों में से एक के पैर में गोली लगी है, जबकि कई पुलिकर्मियों के भी घायल होने की खबर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















