Jharkhand: Giridih में कुएं की सफाई के दौरान गैस रिसाव से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक कुएं की सफाई के दौरान गैस रिसाव (Gas Leak) के चलते दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Jharkhand Gas Leak in Giridih: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव में एक कुएं की सफाई के दौरान गैस रिसाव (Gas Leak) के चलते दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल (Hospital) में दाखिल कराया गया है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने जांच शुरू कर दी है.
कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे मजदूर
बताया गया कि मंगलवार को 5 मजदूर गिरजा विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति के घर में स्थित कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे. कुछ लोग ऊपर से उन्हें मदद पहुंचा रहे थे. गंदे पानी की निकासी के लिए डीजल पंप मशीन लगाई गई थी. मशीन स्टार्ट करते ही इसी दौरान कुएं के भीतर गैस रिसाव होने से नीचे उतरे सभी लोगों का दम घुटने लगा. किसी तरह सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. इनमें से 3 ने ऊपर लाए जाने के पहले ही दम तोड़ दिया था.
2 की हालत गंभीर
इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. बेहोश हुए 2 लोगों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, इनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में 2 बिहार के जमुई जिले के और एक इसी गांव का रहने वाला बताया गया है.
ये भी पढ़ें:
JAC Arts Commerce Result 2022: जल्द जारी होंगे झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट, छात्र ऐसे कर सकेंगे चेक
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर CM हेमंत सोरेन ने दिया संकेत, दुविधा बरकरार
Source: IOCL





















