Watch: BJP नेता ने रघुवार दास ने अंकिता के परिजनों से की बात, बोले- गूंगी-बहरी सरकार को सबक सिखाएगी जनता
Dumka News: अंकिता हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने पीड़ित परिजनों से बात की है. उन्होंने कहा कि, मानवता और झारखंड दोनों शर्मसार हैं.

Raghubar Das Spoke to the Family Members of Ankita: दुमका हत्याकांड को लेकर झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) हेमंत सरकार पर हमलावर हैं. रघुवर दास ने कहा कि ये साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद (love Jihad) के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि जमीन का भी जिहाद कर रहे हैं. बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10 हजार एकड़ जमीन हड़प ली है. उन्होंने कहा कि दुमका की घटना से सारी मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है.
'अंकिता के परिजनों से बात हुई'
इस बीच रघुवर दास ने मृतक अंकिता के परिवार के लोगों से भी बात की है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. रघुवर दास ने कहा कि, ''मानवता और झारखंड दोनों शर्मसार हैं. लव जिहाद की शिकार हुई बेटी अंकिता के परिजनों से आज बात हुई. उनका दुख बांटा नहीं जा सकता है. मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने घायल अंकिता की सुध तक नहीं ली. तुष्टीकरण में लिप्त इस गूंगी-बहरी सरकार को जनता सबक सिखाएगी.''
मानवता और झारखंड दोनों शर्मसार हैं।
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 29, 2022
लव जिहाद की शिकार हुई बेटी अंकिता के परिजनों से आज बात हुई। उनका दुख बांटा नहीं जा सकता है।
मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने घायल अंकिता की सुध तक नहीं ली।
तुष्टीकरण में लिप्त इस गूंगी-बहरी सरकार को जनता सबक सिखाएगी।#JusticeForAnkita pic.twitter.com/LnpQhEK2XG
शहर में धारा 144 लागू
इस बीच बता दें कि, सोमवार सुबह दुमका के जरूआडीह मोहल्ले से अंकिता की अंतिम यात्रा पुलिस के भारी पहरे के बीच निकली. अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल रहे, जो अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इधर, दुमका के डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का आग्रह किया जाएगा.
जानें पूरी घटना
बता दें कि, दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली अंकिता को उसी मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख नाम का युवक पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहा था. उसने उसका मोबाइल नंबर कहीं से हासिल कर लिया था और उसे फोन पर बात करने और शादी के लिए दबाव डाल रहा था. अंकिता ने घरवालों ने एक बार शाहरुख को समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं. बीती 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह 5 जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी शाहरुख ने कमरे में अकेली सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी. जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे. उसने खिड़की से शाहरुख को पेट्रोल का केन लेकर भागते हुए देखा. तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शाहरुख को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें:
Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, आरोपी शाहरुख को पेट्रोल देने वाला नईम गिरफ्तार
Ankita Murder Case: जलाई गई बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दुमका दूसरे दिन भी बंद, शहर में तनाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























