झारखंड में कांग्रेस के मंत्रियों में विभाग तय, राधाकृष्ण किशोर को वित्तमंत्री की जिम्मेदारी
Jharkhand Cabinet Portfolio: झारखंड में गुरुवार को कांग्रेस के चार नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. अब इनके बीच विभाग तय कर दिए गए हैं.

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के विभाग तय कर दिए गए हैं. राधाकृष्ण किशोर को वित्त मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें प्लानिंग और डेवलपमेंट, कॉमर्शियल टैक्सेस र फूड डिस्ट्रीब्यूशन एंड कंज्यूमर अफेयर्स का जिम्मा दिया गया है. राधाकृष्ण किशोर छतरपुर सीट से विधायक चुने गए हैं.
कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह सिंह को हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन और फैमिली वेलफेयर, पार्लियामेंट्री अफेयर्स का पदभार दिया गया है. दीपिका झारखंड की महागामा सीट से जीतकर विधायक बनी हैं.
जामताड़ा से विधायक बने इरफान अंसारी को रूरल डेवलपमेंट, रूरल वर्क और पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है. शिल्पी नेहा तिर्की को एग्रीकल्चर, एनीमल हसबेंड्री और को-ऑपरेटिव और डिजास्टर मैनेजमेंट का पदभार दिया गया है. शिल्पी ने मांडर विधानसभा सीट से चुनाव जीता है.

विभागों के बंटवारे में हो सकता है बदलाव
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उनके कोटे के मंत्रियों के विभागों में कुछ बदलाव हो सकता है. कुछ मंत्रियों के विभागों की अदला बदली हो सकती है. इसके पीछे वजह है कि इरफान अंसारी आवंटित विभाग से खुश नहीं हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार (5 दिसंबर) को झारखंड में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के छह और आरजेडी के कोटे से एक विधायक शामिल हैं. जेएमएम से सुदिव्य कुमार, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद और हफीजुल हसन मंत्री बने हैं. वहीं, आरजेडी से संजय प्रसाद यादव कैबिनेट में शामिल किए गए.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने पार्टी के सीनियर नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, "यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे पूरी करने का प्रयास करुंगी. मुझे जिस भी विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं अपने काम के साथ न्याय करने का प्रयास करुंगी.’’
झारखंड में टीचर रिक्रूटमेंट पर HC का बड़ा आदेश, सरकार को 4 महीने में भरने होंगे खाली पद
Source: IOCL





















