LoC के पास IED ब्लास्ट में झारखंड के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद, CM सोरेन ने जताया दुख
Hazaribagh News: जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी सहित सेना दो जवान शहीद हो गए. सीएम हेमंत सोरेन ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है.

Jharkhand News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मंगलवार (11 फरवरी) को हुए एक आईईडी विस्फोट में झारखंड के हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान के घायल होने की सूचना है. इस बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है.
हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली. मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे."
जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखण्ड से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 12, 2025
मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
5 अप्रैल को होनी थी शादी
जानकारी के अनुसार, शहीद कमरजीत का परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है. उनके पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी और मां का नाम नीलू बक्शी है. शहादत से हजारीबाग में शोक की लहर है. कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी अपने घर के बड़े बेटे थे. पांच अप्रैल को उनकी शादी होने वाली थी.
सरदार करमजीत सिंह बक्शी अखनूर में एलओसी पर तैनात थे, उनकी टोली के जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों द्वारा बिछाए आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन सहित तीन सैन्यकर्मी घायल हो गये. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवान शहीद हो गए.
Source: IOCL





















