(Source: Poll of Polls)
Helicopter Crash: तवांग में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत पर बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
Helicopter Crash:अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता चॉपर क्रैश हो गया. हादसे में एक पयलट की मौत हो गई. बाबूलाल मरांडी ने पायलट की मौत पर दुख जताया है.

Army Cheetah Helicopter Crash In Tawang: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक पायलट की मौत (Death) हो गई वहीं दूसरे पायलट के घायल होने की खबर है. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एएस वालिया ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे एक अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान के दौरान हुआ. हेलीकॉप्टर हादसे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताया है.
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास आज भारतीय सेना के एक चीता हेलिकॉप्टर के सामान्य उड़ान के दरम्यान दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट के मौत होने की दुखद सूचना है. दूसरे का इलाज चल रहा है. मैं जख़्मी पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं. इस दुर्घटना में मृत पायलट को श्रद्धांजलि. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.''
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास आज भारतीय सेना के एक चीता हेलिकॉप्टर के सामान्य उड़ान के दरम्यान दुर्घटनाग्रस्त होने से एक पायलट के मौत होने की दुखद सूचना है।दूसरे का इलाज चल रहा है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 5, 2022
मैं ज़ख़्मी पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूँ। pic.twitter.com/7rthXqaOis
हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं
कर्नल एएस वालिया ने बताया कि हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सवार थे, जिन्हें तुरंत सेना के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरे पायलट का इलाज जारी है. कर्नल वालिया ने कहा कि हादसे के पीछे के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें:
Dussehra 2022: महिषासुर की पूजा करती है झारखंड की ये जनजाति, इनके लिए दशहरा होता है शोक का दिन
Jharkhand: बकरे की बलि के दौरान हथियार छिटककर बच्चे की गर्दन पर गिरा, चली गई जान
Source: IOCL
























