दुकान नहीं लूट पाया तो काट दी कारोबारी की गर्दन, हत्यारे तक ऐसे पहुंचे कानून के हाथ
Ranchi News: झारखंड में रांची के पंडरा इलाके में 27 मार्च को कारोबारी भूपल साहू की गर्दन काटकर हत्या कर दी. हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Ranchi Murder Case: झारखंड में रांची पुलिस ने शहर के पंडरा इलाके में 27 मार्च को कारोबारी भूपल साहू की गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. वह इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसे रांची पुलिस की एसआईटी ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह चेन्नई भागने की तैयारी कर रहा था.
दुकान में लूटपाट करना चाहता था हत्यारा
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गौरव चौधरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वह निजी रंजिश की वजह से कारोबारी भूपल साहू की दुकान में लूटपाट करना चाहता था. 27 मार्च को वह इसी इरादे से उनकी दुकान में पहुंचा था, लेकिन भूपल साहू ने जब इसका विरोध किया तो उसने चापड़ (धारदार हथियार) से वार कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और गौरव का खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया है.
कुछ महीने पहले ही आया था जेल से बाहर
आरोपी गौरव ने पुलिस को बताया कि चोरी के एक मामले में कुछ महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया था. इसके बाद उसने हाल में बिट्टू मिश्रा नामक व्यक्ति के घर चोरी की थी. बिट्टू मिश्रा को इसका पता चल गया था और उन्होंने इसे लेकर उसे धमकाया था. उसे संदेह था कि कारोबारी भूपल साहू ने ही चोरी की घटना में उसकी संलिप्तता के बारे में बिट्टू मिश्रा को जानकारी दी है, इसलिए वह उनसे बदला लेना चाहता था.
आरोपी का सीसीटीवी फुटेज से चला पता
पंडरा ओपी के ‘रवि स्टील’ के पास जूते की दुकान चलाने वाले भूपल साहू की हत्या उस समय कर दी गई थी, जब वह अपनी दुकान में अकेले बैठे थे. इस घटना के विरोध में रांची के पंडरा, रातू और कमड़े इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. घटना के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए थे. अगले दिन लोगों ने इलाकों की तमाम दुकानें बंद करा दी थी और कई घंटों तक सड़क को जाम कर दिया था. भूपल साहू आजसू पार्टी से भी जुड़े हुए थे. पुलिस ने घटनास्थल के पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली थी.
यह भी पढें -
रांची में सरहुल पर घंटों रही बिजली गुल, झारखंड HC ने लिया संज्ञान, सोरेन सरकार से जवाब तलब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















