चंपाई सोरेन ने घुसपैठियों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा, लगाया ये आरोप
Champai Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कानून व्यवस्था और घुसपैठियों के मुद्दे पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.

Champai Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार (18 मई) को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. कानून-व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाये.
चंपाई सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "आदिवासी अस्मिता और अस्तित्व की लड़ाई में स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहंगिया की पहचान कर उन्हें होल्डिंग सेंटर भेजने का निर्देश राज्य सरकार को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया."
उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों एवं रोहंगिया की पहचान के लिए राज्य सरकार को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया है, जिसके तहत हर जिले में इन अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी. इस से घुसपैठियों को पहचानना तथा उन्हें डिपोर्ट करना आसान होगा."
सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए चंपाई सोरेन ने कहा, "पिछली बार जब हाईकोर्ट ने इन घुसपैठियों की पहचान के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया था तो झारखंड सरकार उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. इस बार उनके पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है तो उम्मीद है कि इस राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों का हक मार रहे, इन लाखों घुसपैठियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी."
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी घेरा
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने पूछा कि क्या वोट बैंक के लिए सरकार रेपिस्ट को इनाम देगी? बोकारो की एक बहुचर्चित घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा का अधिकार हर किसी को है और ऐसे अपराधियों से किसी को भी सहानुभूति नहीं होनी चाहिए, लेकिन झारखंड के एक मंत्री ने जिस प्रकार उस रेपिस्ट को विक्टिम साबित करने की कोशिश करते हुए उसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से 1 लाख, मुख्यमंत्री की ओर से 1 लाख और सरकार की सहायता राशि एवं स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देने की घोषणा की, वह शर्मनाक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















