Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले में जिंदा बचे लोगों ने बताई आपबीती, ‘बस खाई में गिरने के बाद...’
Reasi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है. रियासी जिले के रहने वाले ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा राजस्थान के 4 और यूपी के 3 लोगों की मौत हुई है.

Reasi Bus Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बस भी खाई में गिर गई. घायलों को जम्मू और रियासी जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
हमले में घायल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वो माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद शिव खोरी गए थे. वहां से लौटते वक्त करीब 4-5 किलोमीटर पर ही हमारी बस पर गोलियां चलाई गईं. इसकी वजह से बस खाई में जाकर गिर गई. बस के खाई में गिरने के बाद भी काफी देर तक गोलियां बरसाई गईं.
वहीं रियासी आतंकी हमले में घायल हुए उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि शिव खोरी के दर्शन करके जब वो लौट रहे थे तो हमारी बस पर गोलियां चलाई गईं. इसके बाद बस खाई में गिर गई और कई लोग घायल हो गए. 10-15 मिनट तक फायरिंग की जाती रही. शायद 2-3 आतंकवादी फायरिंग कर रहे थे. मेरे बेटे ने एक आदमी को हमारी बस पर पीछे से गोलीबारी करते देखा.
#WATCH | J&K: A survivor of the Reasi terror attack, says "After having darshan at Mata Vaishno Devi, I went to Shiv Khori. While returning from there, after 4-5 km, bullets were fired on our bus. The firing did not stop even after our bus fell into the ditch. The driver was shot… pic.twitter.com/FJen4gVovG
— ANI (@ANI) June 10, 2024 [/tw]
यूपी और राजस्थान के रहने वाले थे मृतक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए. शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस पर हमला किया गया. इस दौरान 53 सीटर बस खाई में गिर गई.
अधिकारियों के अनुसार हमले में घायल हुए 41 तीर्थयात्रियों में से 10 लोगों को गोली लगी. घायलों में से ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 4 राजस्थान के रहने वाले हैं, जिनमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है. 3 मृतक यूपी के रहने वाले थे. इसके अलावा बस चालक और कंडक्टर की भी मौत हो चुकी है. मृतक ड्राइवर और कंडक्टर रियासी जिले के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले लेकर संजय राउत ने बीजेपी को घेरा, '370 के बाद अब तो जम्मू में भी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























