जम्मू कश्मीर के कठुआ में PAK की नापाक हरकत, ड्रोन से भेजी अफीम की खेप जब्त, साजिश नाकाम
Kathua News: कठुआ के हीरानगर में पाकिस्तान ने ड्रोन से अफीम की खेप भेजी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। सुरक्षाबलों को सूचना मिलने पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली गई. पैकेट में 400 ग्राम अफीम मिली.

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. सीमा पार से ड्रोन के जरिए अफीम की बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में भेजी गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन के माध्यम से एक पैकेट गिराए जाने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली. इसको बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. बम डिस्पोजल स्क्वायड और एफएसएल की टीमों को मौके पर बुलाया गया. पूरी जांच करने के बाद जब पैकेट को खोला गया तो उसमें 400 ग्राम से अधिक अफीम की खेप पाई गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नापाक कोशिशों लगातार नाकाम कर रहे सुरक्षाबल
इस तरह की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत में नशा तस्करी की साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस की सतर्कता के चलते इन कोशिशों को बार-बार नाकाम किया जा रहा है.
पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर की कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर में मंगलवार (29 जुलाई) शाम को ड्रोन से एक पैकेट गिराया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर कार्रवाई की. उन्होंने पैकेट को बरामद कर लिया.
'आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज'
उन्होंने बताया कि पैकेट में 400 ग्राम नशीला पदार्थ मिला. पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी ली. वे यह पता लगाना चाहते थे कि ड्रोन ने कोई और सामान तो नहीं गिराया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एसएसपी शोभित सक्सेना ने कहा कि सतर्कता बरती जा रही है. तलाशी अभियान जारी है.
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह खेप किसके लिए भेजी गई थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
बीएसएफ ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किया जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















