पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों का वीडियो, खौफ का मंजर, महिला चीखती हुई बोलीं, 'मेरे पति को...'
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. दो लोगों की मौत हो चुकी है. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मार दी.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों को की कायराना करतूत सामने आई है. मंगलवार (22 अप्रैल) को पुलिस की ड्रेस में आए आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया. सूत्रों ने बताया कि आतंकी पुलिस की ड्रेस में आए थे. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं और दो की मौत हुई है. सूत्रों ने बताया कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. इस बीच चश्मदी का वीडियो सामने आया है. उन्होंने आतंकियों के खौफनाक हमले के बारे में डरावने अनुभव शेयर किए.
आतंकियों ने नाम पूछकर मार दी गोली- चश्मदीद
एक महिला का वीडियो सामने आया है. महिला ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछा और गोली मार दी. एक और महिला का वीडियो सामने आया है. ये महिला बुरी तरह रो रही हैं और ये कह रही हैं कि भगवान के लिए मेरे पति को बचा लो. वीडियो में एक शख्स कहता है, "आप टेंशन मत लो, आप यहां पर रहो. ठीक है ठीक है हम बचा देंगे. मैं आ रहा हूं."
घायलों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी
घायलों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी है. आधिकारिक तौर पर कोई भी आंकड़ा अभी शेयर नहीं किया गया है. आतंकी हमले में तमिलनाडु के शांत्रु घायल हुए हैं. ओडिशा की शशि कुमारी के भी घायल होने की खबर है. गुजरात के तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में महाराष्ट्र के लोग भी शामिल हैं. कर्नाटक के अभिजवन राव भी घायल हुए हैं.
आतंकियों ने बैसरन में पर्यटन केंद्र पर हमला किया है. चार-पांच साल पहले ही इसे विकसित किया गया था. सऊदी अरब के दौर पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की है. गृहमंत्री अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से बात की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























