'क्या मैं बदतमीजी करता...' किरेन रिजिजू से मुलाकात पर हुआ बवाल तो सीएम उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
Omar Abdullah Kiren Rijiju Photo: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बीच ट्यूलिप गार्डन में हुई मुलाकात से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. अब सीएम ने इसपर सफाई दी है.

Omar Abdullah Kiren Rijiju Photo: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों वक्फ कानून को लेकर सियासी बवाल मचा है. इस बीच राजनीति के केंद्र में एक तस्वीर आ गई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ट्यूलिप गार्डन में दिख रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि जिस वक्फ बिल को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में पेश किया, उन्हीं से मुलाकात करना मुस्लिमों के लिए अपमानजनक है.
इन आरोपों पर अब खुद मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, ''ये सही है कि दो दिनों पहले मैं अपने वालिद साहब (फारूक अब्दुल्ला) को ट्यूलिप गार्डन ले गया था. ये इत्तेफाक की बात है कि उस वक्त केंद्रीय मंत्री (किरेन रिजिजू) मौजूद थे. हमारे वहां हैलो-हाय हुआ. उन्होंने तब तस्वीर लेनी चाही. तो क्या मैं इनकार करता, मैं क्या बदतमीजी करता. मैंने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई.''
उमर अब्दुल्ला का महबूबा मुफ्ती पर निशाना
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''अब वो इस तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्होंने (महबूबा मुफ्ती) बीजेपी को यहां एंट्री दी है. जिन्होंने आज तक जम्मू-कश्मीर के लोगों से माफी नहीं मांगी. मुझे लगता है कि ये सरासर गलत है, मुझे लगता है कि उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. उनकी बीजेपी के साथ कैसे रिश्ते रहे हैं.''
सात अप्रैल को किरेन रिजिजू ने उमर अब्दुल्ला के साथ तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ट्यूलिप उद्यान के जीवंत रंगों के बीच माननीय मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ ताजगी भरी सुबह की सैर. डॉ. फारूक अब्दुल्ला साहब से मिलकर भी खुशी हुई.’’
महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?
इसी तस्वीर को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत के एकमात्र मुस्लिम बहुल राज्य के मुख्यमंत्री ने उनका भव्य स्वागत किया. ऐसा प्रतीत होता है कि यह कदम जानबूझकर उठाया गया है, ताकि पूरे भारत के 24 करोड़ मुसलमानों को यह संकेत दिया जा सके कि जब देश के एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र का नेता उनके समर्थन में खड़ा है.
Source: IOCL























