महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, बोलीं- 'भारत-पाकिस्तान जब तक बात नहीं करेंगे तब तक...'
Mehbooba Mufti News: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के मसले पर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत और सुलह ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने आतंकवाद और भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत और चर्चा बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं हुआ तो ये एनकाउंटर चलते रहेंगे और हम हमेशा जंग की कगार पर रहेंगे.
पीडीपी अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "एनकाउंटर पहले भी होते थे और अब भी हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे. लेकिन उससे पहले इतनी बड़ी जंग हुई. उसके बाद फिर सीजफायर करना पड़ा. इसका मतलब ये है कि जब तक आप आपस में सुलह, बातचीत और चर्चा नहीं करेंगे, ये एनकाउंटर भी चलते रहेंगे और हम हमेशा जंग की कगार पर रहेंगे, इसलिए बातचीत और सुलह ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.''
#WATCH | Srinagar | PDP President Mehbooba Mufti says, "Encounter used to happen and will always happen but such a huge war took place before that. Ceasefire had to be declared later. Unless reconciliation, dialogue, debate and discussions are done, such encounters will go on and… pic.twitter.com/ml0gTtUU9K
— ANI (@ANI) August 3, 2025
'बेरोजगारी दूर करने के लिए स्थिति सामान्य करने की जरूरत'
महबूबा मुफ्ती भारत-पाकिस्तान के बीच खेल प्रतियोगिता कराए जाने के पक्ष में दिखीं. उन्होंने कहा कि अगर शांति बनाए रखना चाहते हैं और युद्ध पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेल प्रतियोगिताएं होनी चाहिए. पीडीपी प्रमुख ने ये भी कहा कि अगर हम बेरोजगारी और गरीबी पर काबू पाना चाहते हैं, तो स्थिति को सामान्य बनाने के लिए और कदम उठाने होंगे.
बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला
इससे पहले शुक्रवार (01 अगस्त) को महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर जनता से भारी जनादेश मिलने के बावजूद जम्मू-कश्मीर में विकास और शांति स्थापित करने में विफल रहने का आरोप लगाया था. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की विरासत का जिक्र किया और इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र के मुद्दों का समाधान दिल्ली से नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच एकता से ही हो सकता है.
'30 सीटें पाने के बाद BJP ने जम्मू के लिए क्या किया'
पीडीपी प्रमुख ने पार्टी की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी, जो 2018 से दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश दोनों में सत्ता में है, जम्मू में शांति और विकास लाने में पूरी तरह विफल रही है. मुझे बताएं, 30 सीटें पाने के बाद बीजेपी ने जम्मू के लिए क्या किया है? बेरोजगारी चरम पर है, संसाधन बाहरी लोगों को सौंप दिए गए हैं और महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















