Jammu Kashmir: कुलगाम में आसमानी बिजली ने ढाया कहर, एक शख्स की मौत, रामबन में फिर आई बाढ़
Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि SKICC सड़क पर तेज हवा की वजह से कई पेड़ गिरने के बाद यातायात ठप हो गया. अधिकारियों ने बताया कि यातायात बहाल कर दिया गया है.

Jammu Kashmir Latest News: जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार (2 मई) की दोपहर तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुईं. जम्मू और श्रीनगर राजमार्ग पर ताजा बाढ़ और रामबन इलाके में पत्थर गिरने के बाद प्रशासन ने एक बार फिर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया. जबकि कुलगाम जिले के गनसरोगाम इलाके में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
कुलगाम में बिजली गिरने की घटना की चपेट में आने से जिस व्यक्ति मौत हुई, उसकी पहचान तारिक अहमद पद्दर के रूप में हुई है. घटना से समय तारिक अहमद अपने घर जा रहा था. तभी बिजली गिरी और वो इसकी चपेट में आ गया. तारिक अहमद की मौके पर मौत हो गई.
लापता बेटे की तलाश जारी
श्रीनगर के डल झील में शिकारा नावें पलटने से एक पिता और पुत्र नाव पलटने से पानी में गिर गए. स्थानीय लोगों के अनुसार डल झील में हबक के पास तेज हवाओं के कारण शिकारा नाव पलटी. इस हादसे में पिता-पुत्र झील में गिर गए. स्थानीय लोगों और बचाव दल ने पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे का अभी तक नहीं पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चल रहा है. अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान जलाशयों में जाने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय गोताखोर लापता लड़के का पता लगाने के लिए डल झील में अपना खोज अभियान जारी रखे हुए हैं.
SKICC सड़क पर तूफानी हवा चलने से गिरे कई पेड़
एसकेआईसीसी सड़क पर तेज हवा की वजह से कई पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया. घटना के कुछ घंटों बाद अधिकारियों ने बताया कि सड़क साफ करने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया है.
मौसम पर्यवेक्षकों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों और मध्य कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश हुई, क्योंकि तूफान ने क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. एक स्वतंत्र मौसम पर्यवेक्षक ने कहा, "तेज हवाएं करीब दो घंटे तक चलीं, जिससे काफी नुकसान हुआ."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























