किश्तवाड़ में मंदिर के रास्ते में बादल फटा, 46 की मौत, रेस्क्यू में जुटी सेना, सीएम ने रद्द की टी पार्टी | बड़ी बातें
Kishtwar Cloudburst Updates: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अचानक आई तबाही ने कई जिंदगियां छीन ली. इसको देखते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने टी पार्टी रद्द कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती में बादल फटने और इसके बाद बाढ़ आने से 46 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग जख्मी हैं. अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. 75 घायलों को अठोली उप-जिला अस्पताल लाया गया है. इलाके में राहत-बचाव कार्य जारी है. उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति संवेदना जताई है.
1. आर्मी एक्टिव: जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा कि चशोती में बादल फटने के बाद वहां नुकसान की खबर मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची. आर्मी के जवान भी रेस्क्यू में जुटे हैं.
2. हेल्पलाइन नंबर जारी: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पद्दार में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष एवं सहायता डेस्क स्थापित किया है. पद्दार चशोती गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. नियंत्रण कक्ष के लिए पांच अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. लोग 9858223125, 6006701934, 9797504078, 8492886895, 8493801381, और 7006463710 पर संपर्क कर सकते हैं. इनके अलावा, जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 01995-259555 और 9484217492 हैं, तथा किश्तवाड़ के पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर 9906154100 है.

3. कब हुआ हादसा?: अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच हुई, जब मचैल माता यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हुए थे. यहां से मंदिर तक 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है.
4. कहां हुआ हादसा?: यह आपदा चशोती में आई, जो मचैल माता मंदिर के रास्ते का अंतिम मोटरेबल (वाहन से जाने योग्य) गांव है. देवी दुर्गा को समर्पित मचैल माता का मंदिर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. यात्रा शुरू करने के लिए श्रद्धालु जुटे थे, तभी बादल फटा और दर्जनों लोग बह गए. श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए एक ‘लंगर’ को बादल फटने का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. चशोती किश्तवाड़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित है. बादल फटने की घटना ने कई गांवों को तबाह कर दिया.

5. पीएम मोदी ने किया एक्स पोस्ट: उन्होंने कहा, ''मेरी प्रार्थनाएं किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. स्थिति पर करीबी नज़र रखी जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.''
6. उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से की बात: इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ताजा अपडेट मिलने पर जानकारी दी जाएगी.
7. स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर प्रभाव: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए मैंने कल शाम होने वाली “एट होम” चाय पार्टी रद्द करने का निर्णय लिया है. हमने यह भी तय किया है कि स्वतंत्रता दिवस के सुबह होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम अब आयोजित नहीं किए जाएंगे. औपचारिक कार्यक्रम, भाषण, मार्च पास्ट आदि. पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार होंगे.

8. अमित शाह ने क्या कहा?: अमित शाह ने कहा कि किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत की. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है. एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर भेज दी गई हैं. हम स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं. ज़रूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
9. मौसम विभाग का अलर्ट: अधिकारियों ने बताया कि बचाव, राहत और बचाव कार्यों में 20 दिन तक का समय लग सकता है. किश्तवाड़ में आफत के बीच फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के अनुमान जताए हैं. मौसम विभाग ने शाम के करीब छह बजे बताया कि अगले 3 से 5 घंटों में अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, डोडा, गांदेरबल, जम्मू, किश्तवाड़, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, उधमपुर और बडगाम में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान बादल फटने, अचानक बाढ़, भूस्खलन की संभावना है.

10. डरावना मंजर: किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद की जो तस्वीरें आई हैं, वो डरावनी है. लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. साथ ही घायलों को गोद में उठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं. कई घर ध्वस्त हो चुके हैं. मिट्टी कटी हुई है.
Source: IOCL























