'...इंसाफ मिला', करवा चौथ पर उजाड़ा था सुहाग, श्रीनगर टनल हमले में शामिल आतंकी को मार गिराया
Jammu News: श्रीनगर के गगनगीर इलाके में आतंकवादियों ने एक टनल के अंदर काम कर रहे लोगों को निशाना बनाया था, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी.

Jammu Kashmir News: अक्टूबर में श्रीनगर के गगनगीर इलाके में आतंकवादियों ने एक टनल के अंदर काम कर रहे लोगों को निशाना बनाया था, जिसमें सात लोगों की जान गई थी सुरक्षा बलों ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो आतंकवादियों में से एक को मार गिराया है जिससे इस हमले में मारे गए नागरिकों के घरवालों ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिला है. श्रीनगर के गगनगीर हमले में जम्मू के शशि भूषण अबरोल, जो कि वहां टनल डिजाइनर के पद पर तैनात थे, उनकी भी जान चली गई थी.
इस हमले के एक गुनहगार को जब सुरक्षा बलों ने मार गिराया तो परिवार ने न केवल सुरक्षाबलों की तारीफ की बल्कि यह भी कहा कि उन्हें अब इंसाफ मिल गया है. पीड़ित परिवार ने इस हमले के दूसरे आतंकी को भी अंजाम तक पहुंचाने की मांग की है.
शशि भूषण की पत्नी ने कहा अब मिला है न्याय
शशि भूषण की पत्नी रुचि ने कहा कि यह तसल्ली है कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था उसमें शामिल एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल दूसरे आतंकी को भी जल्द ही उसके अंजाम तक पहुंचना चाहिए. जब तक की यह दूसरा आतंकी खुला घूम रहा है तब तक उससे आम जनता को खतरा है.
उन्होंने कहा कि यह एक बुरी बात है कि कश्मीर का स्थानीय युवा आतंकी बन रहा है. इस बात की जांच होनी चाहिए कि कश्मीर के युवाओं को कौन आतंकी बना रहा है कौन उन्हें पैसा दे रहा है और कौन उनके पास हथियार पहुंचा रहा है, अगर इन आतंकियों का फाइनेंस और हथियार की सप्लाई रोक दी जाए तो कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद पर बड़ी रोक लग सकती है.
हादसे के वक्त नहीं था कोई हथियार
हादसे में जितने भी लोगो की मौत हुई है, उनके बचाव के लिए उनके पास कुछ नहीं था और शायद अगर उनके बचाव के लिए उनके हाथों में हथियार होते तो वह भी आतंकियों का मुकाबला करते. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी खुशियां अब कोई वापस नहीं ला सकता लेकिन उनके बच्चों के सुनहरे भविष्य को लेकर सरकार को कोई कदम उठाने चाहिए. शशि भूषण के छोटे भाई मनीष अबरोल ने कहा कि यह सुरक्षा बलों का एक सराहनीय कदम है.
यह भी पढ़े: Jammu-Kashmir: कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने किया जवान की कार पर हमला, पैर में लगी गोली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























