जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस ठप, भारी बारिश बनी वजह?
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच मंगलवार (26 अगस्त) को मोबाइल और फाइबर नेटवर्क ठप होने की शिकायत मिली. लोगों ने कॉल नहीं लगने और इंटरनेट यूज नहीं कर पाने की शिकायत की.

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (26 अगस्त) की शाम को करीब चार बजे मोबाइल और फाइबर नेटवर्क ठप हो गया. भारी बारिश के बीच लोगों ने इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाने की शिकायत की. जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से नेटवर्क में दिक्कत हो रही है.
यूजर्स ने जियो मोबाइल इंटरनेट बहुत कम स्पीड पर काम करने की शिकायत की. वहीं एयरटेल मोबाइल इंटरनेट पूरी तरह कुछ देर के लिए बंद हो गया.. करीब साढ़े चार बजे जम्मू क्षेत्र में सर्विस बहाल हो गई.
लोगों ने की शिकायत
सुहैल नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ''क्या सिर्फ़ मुझे ही समस्या आ रही है या पूरी घाटी में इंटरनेट बंद है?'' असमा ज़हरा ने लिखा, ''कश्मीर में जियो इंटरनेट को क्या हुआ, पिछले 1 घंटे से ठीक से काम नहीं कर रहा है.''
आदिल नाम के शख्स ने लिखा, ''क्या श्रीनगर/कश्मीर में किसी को नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या आ रही है? जियो/एयरटेल दोनों ही बंद हैं, साथ ही वाईफाई भी काम नहीं कर रहा.''
What happened to #jio internet in kashmir.... Since 1 hour not working properly
— Asma Zehra ❤ Memecoin (@zehraasma68) August 26, 2025
जम्मू-कश्मीर में बारिश की वजह से जम्मू के कटरा के अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड हुई है. इसकी वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है. वहीं डोडा में भारी बारिश और बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. 15 घरों को नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग का अलर्ट
खराब हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार (26 अगस्त) को समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही जम्मू जाएंगे. वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि जम्मू क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है और उसके बाद अगले 5 दिनों के दौरान भारी वर्षा के साथ इसमें कमी आने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























