भूकंप के 2 झटकों से कांपी जम्मू कश्मीर की धरती, इन शहरों में हुआ असर
Jammu Kashmir Earthquake: श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और कुपवाड़ा सहित कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद दहशत फैल गई.

Earthquake Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शनिवार (19 अप्रैल) को दो बार भूकंप के झटके आए. शनिवार दोपहर को अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का पहला भूकंप आया, जिससे जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में कंपन हुआ और निवासियों में दहशत फैल गई.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप दोपहर 12:17 बजे भारतीय समयानुसार आया, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 86 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.
जम्मू कश्मीर में कहां-कहां महसूस हुए भूकंप के झटके?
श्रीनगर, बारामुल्ला, अनंतनाग और कुपवाड़ा सहित कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 3.1 तीव्रता का दूसरा भूकंप दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर भारतीय समयानुसार आया, जिसका केंद्र जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में 5 किलोमीटर की गहराई पर था. हालांकि, किसी भी भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
हिंदू कुश क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले भूकंप इस क्षेत्र की जटिल टेक्टोनिक गतिविधि के कारण जम्मू और कश्मीर सहित उत्तरी भारत को प्रभावित करने के लिए जाने जाते हैं.
भारी बारिश और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. हालांकि, कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. कश्मीर घाटी में बर्फबारी, भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ-साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की खबरें सामने आईं हैं. शोपियां समेत कई अन्य हिस्सों में सेब उत्पादक किसान प्रभावित हुए हैं.
मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक कश्मीर घाटी के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी दी है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और तुलैल सहित गुरेज घाटी के ऊपरी इलाकों के पर्यटन स्थलों पर पिछले 24 घंटों के दौरान ताजा बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को कुछ एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रशासन ने गुरेज-बांदीपोरा रोड और मुगल रोड पर गाड़ियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया है.
Source: IOCL























