Watch: जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, पूंछ जिले में बस पलटी, दो की मौत, 35 लोग घायल
Jammu Kashmir Bus Accident: पूंछ जिले के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बीएमओ ने बताया कि सुबह 9 बजे हमारे पास जानकारी आई कि बस दुर्घटना का शिकार हो गई है.

जम्मू कश्मीर के पूंछ में मंगलवार (6 मई) को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 35 लोग घायल हुए हैं. पूंछ जिले के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के बीएमओ मोहम्मद अशफाक चौधरी ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है और 35 लोग घायल हुआ है. सभी घायलों को फर्स्ट एड दिया गया है.
तीन की हालत गंभीर- मोहम्मद अशफाक चौधरी
इसके आगे उन्होंने बताया कि हमने पांच लोगों को यहां से रेफर किया है. इनमें से तीन क्रिटिकल हैं. बाकियों का यहां पर इलाज चल रहा है. हमें पांच लोगों को रेफर किया है ताकि उन्होंने प्रोपर इलाज मिल सके. हादसे के बाद प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ ने बहुत अच्छा योगदान दिया है.
मेंढर की ओर जा रही थी बस
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्राइवेट बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बस घानी गांव से मेंढर की ओर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर मनकोट इलाके के संगरा के पास हुई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया.
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला. मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद (घानी गांव) और 60 वर्षीय नूर हुसैन (कस्बलाड़ी) के रूप में हुई है. घायलों में से नौ की हालत गंभीर है.
हादसे की सूचना मिलते ही 15 एंबुलेंस तैनात
अशफाक चौधरी ने बताया कि पांच को विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) रेफर किया गया है. उन्होंने कहा, “हमें हादसे की सूचना मिलते ही 15 एंबुलेंस तैनात कर दी गईं."
#WATCH | J&K | Two passengers dead, 25 injured in bus accident Ghani Mendher in Poonch district; Injured rescued and evacuated to sub-district hospital in Mendhar pic.twitter.com/iFYOLvxqUh
— ANI (@ANI) May 6, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















