JPDCL के फरमान से मचा हड़कंप, कर्मचारियों को छुट्टी वाले दिन भी काम पर बुलाया, जानें मामला
Jammu Kashmir News: जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों की नींद उड़ गई है. आदेश में कहा गया है कि छुट्टी वाले दिन भी काम के लिए कर्मचारियों को दफ्तर आना होगा.

Jammu Kashmir News: जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल) का आदेश चर्चा में है. राजस्व वसूली में संभाग पिछड़ रहा है. आदेश में कहा गया है कि संभाग से राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा किया जाना है. इसलिए कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी दफ्तर आना होगा. गौरतलब है कि जम्मू रीजन से कुल 3400 करोड़ राजस्व जुटाने का लक्ष्य जेपीडीसीएल को दिया गया है. जेपीडीसीएल लक्ष्य की पूर्ति के लिए गंभीर है. अब कर्मचारियों को दफ्तर छुट्टी के दिन भी बुलाया गया है.
आदेश में कहा गया है कि राजस्व वसूली में पिछड़ने वाले कर्मचारी अब छुट्टी के दिन भी दफ्तर पहुंचकर काम करेंगे. बिजली उपभोक्ताओं से बकाये की वसूली के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. अभी तक जम्मू डिवीजन से 1870 करोड रुपये राजस्व की वसूली हो पाई है. यही वजह है मार्च महीना खत्म होने से पहले राजस्व जुटाने को पर बिजली विभाग का जोर है.
जेपीडीसीएल के आदेश से मचा हड़कंप
बकाया वसूली में पीछे रहने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही का भी संकेद दिया गया है. बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहने वाले कर्मचारियों औ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. पिछले साल बिजली विभाग ने सख्त एक्शन लिये थे.
छुट्टी के दिन भी दफ्तर आएंगे कर्मचारी
करीब एक दर्जन इंजीनियरों को राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल ना कर पाने के आरोप में लिए निलंबित कर दिया गया था. जेपीडीसीएल के ताजा फरमान से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. डर सता रहा है कि लक्ष्य वसूली में पिछड़ने का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. कर्मचारी और अधिकारी अब छुट्टी वाले दिन भी जेपीडीसीएल के दफ्तर में काम करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर: क्राइम ब्रांच ने J&K बैंककर्मी को किया गिरफ्तार, 1.44 करोड़ के लोन घोटाले का है मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























