भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति, महबूबा मुफ्ती बोलीं- 'ये बहुत ही...'
India Pakistan Ceasefire News: महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सीजफायर लागू होना जम्मू कश्मीर के लिए सबसे खुशी की बात है क्योंकि यहां लोग कई दिन से गोलाबारी के शिकार हो रहे थे.

India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. इस बीच पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने सीजफायर के लिए सहमति जता दी है. ये कश्मीर के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है, जो कई दिन से गोलाबारी के शिकार हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के नतीजे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल सीजफायर हुआ, जो एक स्वागत योग्य कदम है. मुझे उम्मीद है कि दोनों देश इस क्षेत्र के लिए स्थायी शांति की दिशा में काम करेंगे.
US President’s intervention resulting in an immediate ceasefire between India & is a welcome step. I hope both countries will work towards an everlasting peace for this region. pic.twitter.com/Fxthcz1OpC
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 10, 2025
'दहशतगर्दी किसी को भी कबूल नहीं'
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सीजफायर की खबर सुनकर जम्मू कश्मीर के लोगों ने चैन की सांस ली है. दहशतगर्दी किसी को भी कबूल नहीं है. मुझे लगता है कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है. हमारा मुल्क बहुत बड़ा मुल्क है ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. भारत को बड़े भाई का किरदार निभाना चाहिए, ताकी हमेशा के लिए अमन कायम हो.
'दोनों मुल्क बैठकर सुलझाएं मसले'
उन्होंने आखिर में कहा, "दोनों मुल्कों में गरीबी है, हमारा मुल्क तो फिर भी आगे है लेकिन पाकिस्तान में बहुत सारी दिक्कते हैं. मुझे उम्मीद है कि दोनों मुल्क बैठकर अपने सुलझाएंगे और आने वाले समय में शांति का रास्ता कायम करेंगे, जो हमेशा के लिए रहे. ये नहीं कि कोई हादसा हो गया तो हम जंग लड़ने को तैयार हो जाएं. लेकिन मुझे खुशी है कि ये सभी के लिए अमन का पैगाम आया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















