CRPF से बर्खास्त मुनीर अहमद की मीनल खान से ऑनलाइन हुई थी मुलाकात, बाद में हुआ प्यार? जानें सच
CRPF Dismissed Munir Ahmed: सीआरपीएफ से बर्खास्त मुनीर अहमद और पाकिस्तान की मीनल खान को लेकर सोशल मीडिया पर दावे किए जाने लगे.

मुनीर अहमद और मीनल खान चर्चा का विषय हैं. मुनीर अहमद को सीआरपीएफ ने सेवा ने बर्खास्त कर दिया. उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छुपाई. मुनीर खान ने अपने मामा की बेटी मीनल खान जो पाकिस्तान की रहने वाली हैं, उनके साथ पिछले साल ही शादी की थी. इस बीच सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया कि दोनों ऑनलाइन मिले और प्यार हो गया. लेकिन सच क्या है?
दावे झूठे और मनगढ़ंत हैं- मुनीर अहमद
इसका जवाब मुनीर अहमद पहले ही दे चुके हैं. उन्होंने साफ किया था कि ये दावे झूठे और मनगढ़ंत हैं. सीआरपीएफ से बर्खास्त किए जाने के बाद जब मुनीर अहमद ने मीडिया से बात की तभी उन्होंने ऑनलाइन प्यार वाले दावे को खारिज कर दिया था.
'दोनों परिवारों ने तय की थी शादी'
मुनीर अहमद ने बर्खास्त होने के बाद 4 मई को कहा था कि सीआरपीएफ मुख्यालय से अनुमति मिलने के करीब एक महीने बाद ही उन्होंने अपनी ममेरी बहन से शादी की थी. जम्मू के घरोत्रा रहने वाले अहमद ने कहा था कि उसकी शादी दोनों परिवारों ने तय की थी और वह अपनी बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देंगे.
मामा विभाजन के दौरान गए पाकिस्तान
सीआरपीएफ ने मुनीर अहमद को पाकिस्तानी महिला मीनल खान के साथ शादी की बात 'छिपाने' के लिए बर्खास्त कर दिया और कहा था कि उसका कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक है. सीआरपीएफ में 2017 में शामिल हुए मुनीर ने बताया था, “मेरी पत्नी मेरे मामा की बेटी है, जो 1947 में विभाजन के दौरान जम्मू से पाकिस्तान चले गए थे.”
कहां हैं मीनल खान?
अहमद और मीनल की शादी का मामला तब सामने आया, जब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कूटनीतिक कदमों के तहत पाकिस्तानी नागरिकों से देश छोड़ने के लिए कहा. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. मीनल 28 फरवरी को वाघा-अटारी सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी और उसका अल्पकालिक वीजा 14 मार्च को समाप्त हो गया था. हालांकि, उच्च न्यायालय ने मीनल के दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) आवेदन के विचाराधीन होने के मद्देनजर उसे पाकिस्तान भेजने पर रोक लगा दी और वह फिलहाल अहमद के जम्मू स्थित आवास में रह रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























