पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से CM उमर अब्दुल्ला की पहली मुलाकात, दिया ये बड़ा बयान
CM Omar Abdullah Meets PM Modi: 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद ये पहले मौका था जब सीएम उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले.

CM Omar Abdullah Meets PM Modi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार (3 मई) को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पहलगाम हमले और उसके बाद बने हालात के साथ साथ सुरक्षा पर चर्चा हुई. दोनों के बीच ये मीटिंग करीब 30 मिनट तक चली.
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम को पहलगाम हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति और पर्यटकों और पर्यटन उद्योग के लिए स्थिति को स्थिर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और पाकिस्तान के आतंकी शिविरों/बुनियादी ढांचे पर किसी भी हमले के खिलाफ समर्थन की पुष्टि की.
दरअसल, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद ये पहले मौका था जब सीएम उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी से मिले. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उमर अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें केंद्र सरकार के किसी भी फैसले को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से पूरे सहयोग का भरोसा देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























