बीजेपी उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन, पड़ा था दिल का दौरा
बीजेपी के उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बुखारी इसी साल बीजेपी में शामिल हुए थे.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और सुरनकोट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी. बुखारी 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और बुधवार को पुंछ जिले में उन्हें अपने आवास पर सुबह करीब सात बजे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई.
इसी साल बीजेपी में हुए थे शामिल
सुरनकोट से दो बार के विधायक रह चुके बुखारी इस साल फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे, जब केंद्र ने उनके पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया था. उन्हें सुरनकोट से चुनाव मैदान में उतारा गया था, जहां 25 सितंबर को दूसरे चरण में 25 अन्य क्षेत्रों के साथ मतदान हुआ था. ऐसे में बुखारी की जीत की स्थिति में ही सुरनकोट में चुनाव हो सकते हैं.
बुखारी ने फरवरी 2022 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चार दशक लंबा नाता तोड़ दिया था. दरअसल अनुसूचित जनजाति के दर्जे को लेकर उनका पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.
बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Shocked & deeply pained to hear about the demise of a Political Stalwart and BJP Candidate from Surankote Assembly Constituency Jenab #Sayeed_Mushtaq_Bukhari Sahib. This is an irreparable loss of whole of the society in Rajouri & Poonch. I express my heartfelt condolences. pic.twitter.com/Q92v1CZ503
— Ravinder Raina (@RavinderRaina) October 2, 2024
रैना ने कहा, ‘‘बुखारी जननेता थे और उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना बहुत मुश्किल है.’'
सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ी, 3 अक्टूबर को करना था सरेंडर