जम्मू में अमरनाथ यात्रा का बेस स्टेशन भी नो फ्लाइंग जोन घोषित, ऐसे किए जा रहे सुरक्षा के इंतजाम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्री अमरनाथ यात्रा के रूट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है.

Amarnath Yatra 2025: कश्मीर घाटी में श्री अमरनाथ यात्रा के रूट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इसके बाद जम्मू में अमरनाथ यात्रा के बेस स्टेशन को भी इसी कैटेगरी में डाल दिया गया है. यात्रा शुरू होने से करीब 2 हफ्ते पहले ही सुरक्षाबलों ने बेस कैंप को अपने कब्जे में ले लिया है.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पिछले सालों से अधिक पुख्ता किए गए हैं. इस यात्रा को लेकर जम्मू के कठुआ, रामबन, उधमपुर और सांबा जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर जिले में जिले के वरिष्ठ प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.

अमरनाथ यात्रा बेस स्टेशन पर कड़ा पहरा
इन इंतजाम के साथ ही जम्मू में यात्रियों के बेस स्टेशन श्री अमरनाथ यात्रा निवास को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसका मतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान इस बेस स्टेशन के ऊपर से कोई भी उड़ने वाली वस्तु नहीं गुजार सकती. बेस स्टेशन के ऊपर से यूएवी, गुब्बारे और ड्रोन पर नजर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, बेस स्टेशन के आसपास की सुरक्षा के लिए इस इलाके में करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
सुरक्षा के लिए हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे
इन हाई डेफिनेशन सीसीटीवी की मदद से बेस स्टेशन और इसके आसपास के इलाकों को सुरक्षित करने के साथ ही हर गतिविधि पर भी नजर रखने के लिए आसानी होगी. जम्मू के भगवती नगर इलाके में स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस स्टेशन को जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा विंग ने अभी से कब्जे में ले लिया है और यहां पर यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं.
Source: IOCL





















