इंतजार खत्म! अमरनाथ यात्रा के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, कितना लगेगा चार्ज?
Amarnath Yatra 2025 Registration Date: एडवांस रजिस्ट्रेशन देश के चार बैंकों के 533 ब्रांच में होगा. इनमें एसबीआई, पीएनबी, येस बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक शामिल हैं.

इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए देश भर में 14 अप्रैल से यात्रियों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा. इस साल अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण देश भर में चार बैंकों की 533 शाखाओं में होगा. अगर आप बाबा भोले के दर्शनों के लिए अमरनाथ की यात्रा करना चाहते हैं तो इस यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू होगा.
इस बार बायोमेट्रिक होगा पंजीकरण
अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण देश भर में चार बैंकों की 533 शाखाओं में शुरू होगा. बाबा अमरनाथ के श्रद्धालु अपना पंजीकरण देश भर में पंजाब नेशनल बैंक की 309 शाखाओं, जम्मू और कश्मीर बैंक की 91 शाखाओं, येस बैंक की 34 शाखाओं और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की 99 शाखाओं में करा सकते हैं. इस बार यह पंजीकरण बायोमेट्रिक तरीके से किया जाएगा.
पंजीकरण के लिए 150 रुपये फीस
बाबा अमरनाथ के पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को डेढ़ सौ रुपए की फीस देनी होगी. इस यात्रा के पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जरूरी है. अपना पंजीकरण करवा रहे देश भर के श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पंजीकरण कर रहे हैं बैंकों, अस्पतालों व चिकित्सा केंद्रो और डॉक्टर्स की टीमों की जानकारी उपलब्ध करा दी है.
परिवार या समूह के लिए ग्रुप रजिस्ट्रेशन की सुविधा
जो श्रद्धालु अपने परिवार या समूह के साथ दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ग्रुप रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी है. पांच श्रद्धालु या उससे अधिक श्रद्धालुओं के ग्रुप के पंजीकरण के लिए बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को रजिस्टर डाक के जरिए आवेदन फार्म भेज कर पंजीकरण करवाया जा सकता है.
3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी यात्रा
3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. 9 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर इस पवित्र यात्रा का समापन होगा. यह यात्रा दोनों मार्गों—पहलगाम (जिला अनंतनाग) तथा बालटाल (जिला गांदरबल) से एक साथ संचालित होगी. बैठक में इस वर्ष संभावित अधिक तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए विभिन्न सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















