तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सांसद इंजीनियर राशिद, AIP कार्यकर्ताओं का भी प्रदर्शन
Engineer Rashid News: बारामुल्ला सांसद इंजीनियर राशिद ने जेल से भूख हड़ताल का ऐलान किया. उनका विरोध संसद सत्र में न शामिल होने देने के कारण है. लाल चौक पर AIP कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया.

Er Rashid Hunger Strike: बारामुल्ला सांसद इंजीनियर राशिद ने बीते दिन ऐलान किया था कि वह जेल के अंदर ही 31 जनवरी से भूख हड़ताल करने वाले हैं. उनकी नाराजगी इस बात पर है कि सांसद होने के नाते उन्हें संसद के बजट सत्र में शामिल होना चाहिए था, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जा रहा. इसको लेकर आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के कई कार्यकर्ताओं उनके समर्थन में एक दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया.
इस बीच शुक्रवार (31 जनवरी) को एआईपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये विधायक बारामुल्ला सांसद और पार्टी प्रमुख शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर की रिहाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने की कोशिश कर रहे थे.
एआईपी कार्यकर्ता संगरमल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इकट्ठा हुए थे. यहां उन्होंने शहर के लाल चौक इलाके में प्रताप पार्क के पास धरने के आवेदन दिया था, जिसे जिला अधिकारियों ने खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल करने का फैसला किया था.
कार्यकर्ताओं को कोठीबाग पुलिस स्टेशन लाया गया
नए स्थल पर इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों ने राशिद के बेटे अबरार सहित एआईपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. कार्यकर्ताओं को वाहनों में भरकर कोठीबाग पुलिस स्टेशन लाया गया. कार्यकर्ताओं को कस्टडी में लिए जाने से पहले लंगेट विधायक शेख खुर्शीद ने कहा कि उनके भाई को संसद सत्र में शामिल नहीं होने देना लोकतंत्र की हत्या है.
'सांसद राशिद की भूख हड़ताल को समर्थन'
शेख खुर्शीद ने कहा, "इंजीनियर राशिद को साढ़े पांच साल से जेल में रखा गया है और संसद में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने वाले राशिद के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठने की योजना बनाई है."
जानकारी के लिए बता दें कि इंजीनियर राशिद पिछले साल बारामुल्ला निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने उमर अब्दुल्ला, जो अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं, और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन को हराया था.
यह भी पढ़ें: किराए पर घर लेकर रची गई थी सुमित जंडियाल हत्याकांड की साजिश, आरोपियों की तलाश में जम्मू पुलिस
Source: IOCL























