Jahangirpuri News: दो बच्चों की आपस में टकराई साइकिल, परिवार वाले हुए आमने-सामने, झगड़े में एक की मौत
Delhi Crime News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो परिवारों में झगड़ा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है.

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. जहांगीरपुरी में दो परिवारों के बीच हुए हिंसक झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान 32 वर्षिय मोहम्मद रुताज के रूप में हुई है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी मोहम्मद रसाक उर्फ मुखिया घटना के बाद फरार हो गया है.
पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि रात करीब 10.45 बजे जहांगीरपुरी थाने में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल गुरुवार को प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो चार घायलों को देखा. चारों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां जहांगीरपुरी निवासी 42 वर्षिय अब्दुल मुतालीफ की चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को मामूली चोटें आई थीं.
दो नाबालिग लड़कों के बीच झगड़ा
डीसीपी ने कहा, जांच के दौरान यह पाया गया कि दो नाबालिग लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था. उन लड़कों में से एक के साइकिल ने गलती से दूसरे को टक्कर मार दी थी उनके परिवारों ने हस्तक्षेप किया और झगड़ा बढ़ गया. झगड़े के दौरान मुखिया उर्फ मोहम्मद रसाक, उसका भाई मोहम्मद रुतज और 2-3 अन्य लोग एक तरफ शहीदा खातून, अब्दुल मुतालिफ, अब्दुल वाहिद थे. अधिकारी ने कहा, रुताज ने मुतालिफ के सीने पर वार किया जिस वजह से उसकी मौत हो गई. शाहिदा, उसकी बहन शबनम और उसके भाई अब्दुल वाहिद को मामूली चोटें आईं हैं.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मो. रुताज को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा, रस्साक फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें कोई सांप्रदायिक कोण शामिल नहीं था क्योंकि दोनों पार्टियां एक ही समुदाय के थे और पड़ोसी हैं. पुलिस ने क्षेत्र में पथराव या सांप्रदायिक तनाव की किसी भी रिपोर्ट से इनकार किया.
Source: IOCL





















