सोलन में किरायेदार ने मकान मालकिन को उतारा मौत के घाट, खुद भी पिया कीटनाशक
Solan Murder: आरोपी को बेहोशी की हालत में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.

Himachal Suicide: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक नेपाली मूल के युवक पर अपनी मकान मालकिन की हत्या का आरोप लगा है.
यह सनसनीखेज घटना 22 जून 2025 की रात को सामने आई, जब सलोगड़ा निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 56 वर्षीय माता संतोष देवी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. महिला का शव प्रेम नामक नेपाली किरायेदार के कमरे में पाया गया.
शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह रात को घर लौटा तो उसकी मां घर में नहीं मिली. तलाश के दौरान जब प्रेम नेपाली के कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया. कई बार आवाज देने के बावजूद जब प्रेम ने दरवाजा नहीं खोला, तो देवेंद्र ने दरवाजा तोड़ा. अंदर जाने पर देखा कि संतोष देवी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थीं और नेपाली प्रेम भी कमरे में ही अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था.
सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौके पर पहुंची औरसाक्ष्य जुटाने के लिए एसएफएसएल जुन्गा की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी प्रेम (36 वर्ष), निवासी जिला डेलग, नेपाल, वारदात के समय शराब के नशे में था. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने घर पर महिला को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया और हत्या के बाद खुद भी कीटनाशक खा लिया.
आरोपी को बेहोशी की हालत में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है. हत्या की वजह क्या रही ये पता आरोपी के होश में आने के बाद ही चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में नशे के खिलाफ तेज किया जाएगा अभियान, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिया ये बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















