शिमला में चूहे काट गए लिफ़्ट की तार, परेशान हो रहे लोग, काम में जुटे मकैनिक
Shimla News: शिमला में चूहों ने कार्ट रोड से माल रोड तक जाने वाली लिफ्ट को नुकसान पहुंचाया है. इस वजह से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कार्ट रोड से माल रोड को जाने वाली लिफ्ट को चूहे खराब कर गए हैं. दिलचस्प मामला हिमाचल पर्यटन विकास निगम के लिफ़्ट के साथ पेश आया है. यह लिफ्ट कार्ट रोड को मालरोड से जोड़ती है.
यहां रात के वक्त चूहों ने लिफ़्ट की ही तार काट दी. इसके बाद यहां मुख्य लिफ्ट खराब हो गई. इसकी वजह से ही सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों की यहां लंबी कतारें लग गई है.
शिमला में चूहे काट गए लिफ़्ट की तार, परेशान हो रहे लोग, काम में जुटे मकैनिक@ABPNews #shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/WdNcud5HN2
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) February 5, 2025
लोग हो रहे हैं परेशान
शिमला में कार्ट रोड से माल रोड की तरफ जाने के लिए तीन लिफ्ट हैं. इनमें दो पुरानी, जबकि एक नई लिफ्ट है. मालरोड तक जाने के लिए दो बार लिफ्ट बदलना होती है. फर्स्ट फ्लोर से टॉप फ्लोर यानी माल रोड तक जाने वाली नई मुख्य लिफ्ट खराब हो गई है. इसमें करीब 25 लोग एक बार में सफर कर सकते हैं, जबकि पुरानी और छोटी लिफ्ट में सिर्फ आठ ही लोग सफर कर पाते हैं. ऐसे में नई लिफ्ट खराब होने से यहां सैलानी और स्थानीय लोग का से परेशान हो रहे हैं.
लिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रात के वक्त जब सभी कर्मचारी घर चले गए थे, उस वक्त यहां चूहे लिफ्ट की तार काट दी. इसकी वजह से लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया है. अब मैकेनिक यहां काम में जुटे हुए हैं. इसे जल्द दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.
मालरोड तक पहुंचने के लिए अहम साधन लिफ्ट
हिमाचल पर्यटन विकास निगम की इस लिफ्ट में सफर करने के लिए 20 रुपये किराया चुकाना पड़ता है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह टिकट 10 रुपये की है. यह माल रोड तक पहुंचने के लिए एक मुख्य साधन है. यहां बुजुर्गों के साथ सैलानी भी आसानी से लिफ्ट तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इस लिफ्ट के खराब होने से लोगों को सुबह से ही परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायकों ने कांग्रेस सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप, मुख्यमंत्री बोले- गुटों में बंटी भाजपा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















