'कांग्रेस आपदा में नहीं करती राजनीति', डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का जयराम ठाकुर पर तंज
Mukesh Agnihotri News: हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने और केंद्र से मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपदा में राजनीति नहीं करती.

Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से अकेले जल शक्ति विभाग को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा 200 करोड़ का नुकसान सराज विधानसभा क्षेत्र में हुआ है.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में कहा कि सराज में आपदा से भारी क्षति हुई है. सरकार पुनर्वास कार्यों में तेजी ला रही है. पानी की योजनाओं को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. लेकिन बड़े पैमाने पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से मदद की दरकार है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं, उनका दर्द भी इसको लेकर जायज है. लेकिन कांग्रेस आपदा में राजनीति नहीं करती है, बल्कि लोगों की राहत पहुंचाने का काम कर रही है.
सरकार आपदा में विधायक या विधानसभा क्षेत्र नहीं देख रही है बल्कि जहां-जहां भी नुकसान हुआ है, वहां मदद पहुंचाई जा रही है. मुख्यमंत्री दिल्ली में मदद के लिए पहुंचे हैं, वह स्वयं भी आज दिल्ली जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अध्यक्ष किसको बनाना है. यह पार्टी आलाकमान को तय करना है, लेकिन संगठन के गठन में देरी नहीं होनी चाहिए. जल्द ही पार्टी हाईं कमान को अध्यक्ष सहित कार्यकारणी के लिए हरी झंडी दिखानी चाहिए. कांग्रेस के नेता आलाकमान को अपनी-अपनी राय दे चुके हैं. अब उम्मीद है कि जल्द ही हिमाचल को अध्यक्ष मिल जाएगा.
HRTC चालकों परिचालकों की देनदारियों को लेकर लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC चालकों परिचालकों की सैलरी और पेंशन समय पर दी जा रही है, लेकिन कुछ वित्तीय देनदारियां लंबित पड़ी हुई हैं जिसको एमडी HRTC के साथ बातचीत करके सुलझा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Shimla के ठियोग में अज्ञात नेपाली व्यक्ति की हत्या, रास्ते में शव देख मचा हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















