प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने लोगों को अनावश्यक यात्राओं को टालने की अपील की है. वहीं, मौसम की गतिविधियों को लेकर अपडेट रहने को भी कहा गया है. ऐसे में भारी बारिश से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है.
Himachal Floods: लगातार बारिश से मंडी में उफान पर नदी-नाले, अब तक 17 लोगों की मौत, कई लापता
Mandi District Floods: मंडी जिले में भारी बारिश से हालात गंभीर हैं। नदियाँ उफान पर हैं, जिससे पंडोह क्षेत्र में घरों को खतरा है. थुनाग में मोबाइल संपर्क बाधित है और सड़क मार्ग प्रभावित है.

मंडी के जिले भर में हो रही भारी बारिश से मंडी जिला में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. सोमवार रात से ही मंडी में लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर हैं. ज्यूनी खड्ड में पानी का स्तर बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से पंडोह क्षेत्र में इस खड्ड से घरों को खतरा बना हुआ है. इसी खड्ड में 30 जून की रात आई बाढ़ की वजह से स्यांज गांव में 9 लोग बह गए थे जिनमे से दो के शव बरामद हुए हैं और 7 अब भी लापता हैं.
30 जून को आई आपदा का केंद्र रहे थुनाग में भी नाले उफान पर हैं. वहां पर मोबाइल संपर्क भी बाधित हुआ है. सड़क मार्ग से संपर्क भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं मंडी की बल्ह घाटी में भी सुकेती खड्ड में आई बाढ़ की वजह से वहां के कुछ गांवों में घरों में पानी घुस गया था. सड़कों पर खड़ी गाड़ियों में भी पानी घुस गया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब से राष्ट्रीय राजमार्ग को Fourlane करने का काम हुआ है तब से ही बल्ह घाटी में बाढ़ जैसे हालात बरसात के दिनों में बन रहे हैं.
27 लोग अब भी हैं लापता
जिले में बारिश के चलते बने हालातों को देखते हुए प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे नदी नालों के करीब न जाएं. जिले में इस बरसात में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग की अपील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















