हिमाचल की भारी बारिश में डूबा पर्यटन! होटल कारोबारी चिंतित, एडवांस बुकिंग भी हो रही रद्द
Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बरसात के दौरान इस बार भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह भूस्खलन से रूट प्रभावित हो रहे हैं. बरसात के चलते पर्यटक एडवांस बुकिंग रद्द कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के लोग इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं. प्रदेश में जिला कांगड़ा समेत कई दूसरे हिस्सों में बरसात ने खूब कहर बरपाया है. होटल कारोबार इससे खासा प्रभावित हुआ है, ऐसे में अब पर्यटन कारोबारियों को बरसात के जाने का इंतजार है, ताकि पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ सके. जिला कांगड़ा में बरसात के दौरान इस बार भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह भूस्खलन से रूट प्रभावित हो रहे हैं.
यही वजह है कि पहले बरसात के दौरान मैक्लोडगंज और धर्मशाला के होटलों में 10 से 15 फीसदी रहने वाली आक्यूपेंसी, इस बार 4 से 5 फीसदी तक सिमट कर रह गई है. पहले अगस्त महीने के दौरान धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए आने वाले पर्यटक मैक्लोडगंज और धर्मशाला का भी रुख करते थे, लेकिन इस बार ऐसे पर्यटकों की चहलकदमी कम रही है.
एडवांस बुकिंग भी हो रही रद्द
बरसात के चलते पर्यटकों की ओर से करवाई गई एडवांस बुकिंग बीच-बीच में रद्द हो रही हैं. पर्यटकों को विभिन्न माध्यमों से हिमाचल में बरसात से आ रही आपदा की सूचनाएं मिल रही हैं, ऐसे में पर्यटक यहां आने से गुरेज कर रहे हैं. इस बार बरसात समय से पहले आई थी और धर्मशाला में भी भारी बरसात हुई, इसके बावजूद यहां के बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि समय से पहले आई बरसात, समय से पहले रुखसत होगी और पर्यटन कारोबार में इजाफा होगा.
धर्मशाला और मैक्लोडगंज में होटल कारोबार प्रभावित
इससे पहले के सालों में बरसात के दौरान विशेषकर अगस्त माह में होटलों में आक्यूपेंसी 10 से 15 फीसदी तक रहती थी, लेकिन इस बार विभिन्न माध्यमों से प्रदेश में हुए नुकसान की सूचनाएं मिलने से धर्मशाला और मैक्लोडगंज में आक्यूपेंसी 5 फीसदी तक सिमटकर रह गई है. अब बरसात के जाने का इंतजार है, जिससे कि पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















