Video: पहाड़ से नीचे गिरा ट्रक जितना बड़ा पत्थर, लैंडस्लाइड का सबसे खतरनाक वीडियो वायरल
Himachal Viral Video: हिमाचल के मंडी में हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां नेशनल हाईवे पर अचानक लैंडस्लाइड होने लगा. इस दौरान ट्रक के साइज के जितना बड़ा एक पत्थर भी गिरता दिखाई दिया.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. मंडी के ओट इलाके में नेशनल हाईवे पर अचानक लैंडस्लाइड हो गया. जहां एक ट्रक के साइज के जितना बड़ा पत्थर सड़क पर आकर गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस लैंडस्लाइड के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
लैंडस्लाइड से हाइवे पर लगा जाम
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय ओट इलाके के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा. पहाड़ से गिरे मलबे और पत्थरों ने नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया. उस समय सड़क पर कई गाड़ियां जा रही थीं, लेकिन ड्राइवरों ने समय रहते अपने वाहन रोक लिए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
View this post on Instagram
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एनएचएआई के कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया. मशीनों की मदद से सड़क को साफ किया जा रहा है. फिलहाल इस रास्ते से यातायात आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है, लेकिन पूरी तरह से रास्ता खुलने में कुछ और समय लग सकता है.
प्रशासन ने दी चेतावनी
स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे बिना जरूरी काम के इस रास्ते पर यात्रा न करें. पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि भारी बारिश के दिनों में लोग सावधानी बरतें और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करें.
लैंडस्लाइड की यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना के वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरकर सड़क पर फैल गया.
ये भी पढ़ें-
Video: लड़के ने सबके सामने फाड़ा मंगेतर का लहंगा, वीडियो वायरल, वजह जान रह जाएंगे हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















