Himachal Rajya Sabha Election Highlights: क्या हिमाचल में बदलेगी सरकार? 28 फरवरी को राज्यपाल से मिलेंगे जयराम ठाकुर
Rajya Sabha Election Result Highlights: हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए रोमांचक मुकाबला हुआ. अंत में बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत हासिल हुई. उन्होंने दावा किया कि सुक्खू सरकार गिरेगी.

Background
Himachal Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन के बीच टक्कर है. साल 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हर्ष महाजन कांग्रेस छोड़कर दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए थे.
68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं. वहीं बीजेपी के पास 25 विधायक हैं. यहां तीन निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस ने अपने विधायकों को पार्टी उम्मीदवार वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया है.
हर्ष महाजन बार-बार कहते रहे हैं कि वह सभी विधायकों को अच्छी तरह जानते हैं और उनके साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जीत की उम्मीद है. कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को कहा कि राज्यसभा चुनाव से पहले एक व्हिप जारी किया गया है.
Himachal Rajya Sabha Election: राज्यपाल से मिलेंगे जयराम ठाकुर
हिमाचल में मिली जीत के बाद बीजेपी का जोश हाई है. बीजेपी दावा कर रही है कि सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है. इस बीच बुधवार (28 फरवरी) को सुबह साढ़े सात बजे विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
Himachal Rajya Sabha Election Live: हार के बाद क्या बोले सिंघवी?
राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने बहुत मेहनत की. हमने हारते हारते भी इतिहास बनाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























