हिमाचल के मैक्लोडगंज पोस्ट ऑफिस ने बनाया रिकॉर्ड, देश-विदेश में डाक भेज कमाए इतने करोड़ रुपये
McLeod Ganj News: मैक्लोडगंज में तिब्बतियों द्वारा बनाए उत्पाद मिलते हैं, जिनपर विदेशी खूब पैसा खर्च करते है. इन्हीं उत्पादों को विदेश के लोग पार्सल से मंगवाते हैं.

Himachal Pradesh News: कांगड़ा, धर्मशाला स्थित पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज का पोस्ट ऑफिस कमाई को लेकर अचानक सुर्खियों में आ गया है. इस पोस्ट ऑफिस से डाक विभाग ने इस साल आस्ट्रेलिया, जापान, चाइना, कनाडा, सहित करीब 100 देशों और भारत के अन्य राज्यों में 25 हजार पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजकर एक करोड़ 96 लाख 98 हजार की कमाई की है.
दरअसल, सिर्फ विदेशों में पार्सल और स्पीड पोस्ट भेजकर ही मकलोडगंज पोस्ट ऑफिस ने 1.65 करोड़ कमाए हैं, जोकि देश भर में किसी भी डाकघर की सबसे अधिक कमाई है. मैक्लोडगंज तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा के कारण प्रसिद्ध है, जिसके चलते यहां देश विदेश से पर्यटक आतें हैं.
मैक्लोडगंज में तिब्बतियों द्वारा बनाए उत्पाद मिलते हैं, जिनपर विदेशी खूब पैसा खर्च करते है. इन्हीं उत्पादों को विदेश के लोग पार्सल से मंगवाते हैं. ये भी एक बड़ी वजह है कि मैक्लोडगंज के पोस्ट ऑफिस ने इतनी बड़ी कमाई की है.
देश-विदेश से कितनी कमाई?
मैक्लोडगंज पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर नितिन दीक्षित ने बताया कि आस्ट्रेलिया, जापान, चाइना, कनाडा सहित करीब सौ देशों में करीब 1927 स्पीड पोस्ट के माध्यम से 83 लाख 60 हजार और 1830 पार्सलों से 82 लाख 90 हजार की कमाई की है, जबकि देशभर में 13 हजार सात सौ 90 स्पीड पोस्ट से 18 लाख व 1830 पार्सल के माध्यम से 13 लाख की कमाई की है.
पिछले साल इतनी हुई थी कमाई
मैक्लोडगंज पोस्ट ऑफिस में पिछले साल 2023-2024 में 3024 पार्सल के माध्यम से 1.15 करोड़ रुपए और 4306 स्पीड पोस्ट से 66.7 लाख की कमाई हुई थी. वर्ष 2022-23 में कुल 2815 पार्सल से 92 लाख के करीब व 3379 स्पीड पोस्ट से 59 लाख के करीब कमाई की थी. ऐसे में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में कमाई में भी बड़ा इजाफा हुआ है. एक तरफ़ जहां निजी क्षेत्र में कुरियर और ऑनलाइन सेवाएं आने से डाक विभाग की अहमियत कम हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ मैक्लोडगंज का डाकघर खूब कमाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें
शिमला में BJP का हल्ला-बोल, पुलिस के साथ झड़प, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को निशाने पर लिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















